Top 5 Jobs 2025 from Police Constable to Indian Navy apply for more than 20000 posts sarkari naukri Top 5 Jobs 2025: 20000+पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 Jobs 2025 from Police Constable to Indian Navy apply for more than 20000 posts sarkari naukri

Top 5 Jobs 2025: 20000+पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

  • Top 5 Govt Jobs: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में 20,832 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Jobs 2025: 20000+पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में 20,832 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, तो कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।

BSSC Recruitment 2025: बीएसएससी भर्ती 2025

बिहार कर्मचारी चयन आयोग(बीएसएससी) ने अवर सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के आवेदन आज 1 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

MIL Recruitment 2025: म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड भर्ती 2025

म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड की इकाई ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, खमरिया, जबलपुर (मध्य प्रदेश) ने डेंजर बिल्डिंग वर्कर (डीबीडब्ल्यू) के 179 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके तहत चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर एक वर्ष के लिए की जाएगी, जिसे अधिकतम चार वर्ष तक के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरकर दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ संलग्न कर डाक के माध्यम से संस्थान के तय पते पर भेज दें। आवेदन पत्र स्वीकारने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2025 है।

पता- मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी खमरिया, जिला- जबलपुर, मध्यप्रदेश- 482005

Indian Navy SSR/MR Recruitment 2025: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2025

इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एसएसआर (SSR) और अग्निवीर एमआर (MR) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तय की गई है।

ये भी पढ़ें:जूनियर इंजीनियर के 198 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य पदों पर निकाली नौकरी

CSBC Bihar Police Constable Vacancy 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025

बिहार पुलिस एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 है।

ITBP Sports Quota Recruitment 2025: आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2025

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल पदों के लिए युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख कल 2 अप्रैल 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 133 कांस्टेबल पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।