NEET UG Counselling : NTA ने शुक्रवार को जारी रिजल्ट हटाया, शनिवार को रिवाइज्ड रिजल्ट किया जारी, बिना बताए 42 डिबार किए
NEET UG :मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार की शाम वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी कर नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर ऑल इंडिया 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा के लिए संशोधित सीट आवंटन जारी किया।

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार की शाम वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी कर नीट यूजी-2024 की रैंक के आधार पर ऑल इंडिया 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा के लिए संशोधित सीट आवंटन जारी किया।
इसके साथ ही शुक्रवार रात को जारी किया गया आवंटन हटा लिया गया। संशोधित परिणाम 43 छात्रों को प्रतिबंधित करने के बाद घोषित किया गया है। इसमें एम्स संस्थान, केंद्रीय विश्वविद्यालय, डीम्ड यूनिवर्सिटी, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एएफएमसी पुणे तथा सेंट्रल नर्सिंग इंस्टीट्यूट्स की एमबीबीएस की सीटों के लिए आवंटन शामिल है। एमसीसी ने सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए नोटिस जारी किया है कि नीट-यूजी काउंसिलिंग के राउंड-1 के लिए संशोधित प्रोविजनल रिजल्ट- द्वितीय अब वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रोविजनल परिणाम घोषित होने के बाद राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एक पत्र के आधार पर 43 नीट-यूजी उम्मीदवार को डिबार किया था।
अत: 43 उम्मीदवार को डिबार करने के बाद संशोधित परिणाम अब नए सिरे से घोषित किया गया है। रिजल्ट में किसी भी विसंगति को तुरंत डीजीएचएस के एमसीसी को 25 अगस्त को सुबह 11:00 बजे तक ईमेल आईडी: mccresultquery@gmail.com पर सूचित किया जा सकता है। जिसके बाद प्रोविजनल रिजल्ट को फाइनल माना जाएगा।
उम्मीदवार प्रोविजनल परिणाम में अलॉटेड सीट पर किसी भी अधिकार का दावा नहीं कर सकते हैं और प्रोविजनल परिणाम को कानून की अदालत के समक्ष चुनौती नहीं दी जा सकती है। अत: उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती है कि वे अंतिम परिणाम की घोषणा के बाद ही अलॉटेड कॉलेज/संस्थान से संपर्क करें और एमसीसी वेबसाइट से अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करने के बाद ही संपर्क करें।