Congress Protests Terror Attack in Pahalgam with Candle March कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए पर्टकों को दी श्रद्धांजलि य, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCongress Protests Terror Attack in Pahalgam with Candle March

कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए पर्टकों को दी श्रद्धांजलि य

हजारीबाग में जिला कांग्रेस कमेटी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में कांग्रेसियों ने तिरंगा झंडा लेकर नारेबाजी की और मारे गए 27 पर्यटकों को श्रद्धांजलि...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में मारे गए पर्टकों को दी श्रद्धांजलि य

हजारीबाग । निज प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान पहलगाम मे हुए आतंकवादी हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया। कैंडल मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ जो आन्नदा कालेज चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया । इस दौरान कांग्रेसियों ने तिरंगा झंडा के साथ कैंडल मार्च निकालकर आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कश्मीर पहलगाम में मारे गए निर्दोष 27 पर्यटकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की कड़ी शब्दों में निन्दा किया। उन्होंने कहा कि ये घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है । ऐसी घटना को अंजाम देने वालों पर केन्द्र सरकार से कठोर कार्रवाई करने की मांग की । उन्होंने कहा कि इस कठीन घड़ी में घटना में मारे गए पर्यटकों के परिवार के साथ कांग्रेस खड़ी है । कैंडल मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार , बिनोद कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष आबिद अंसारी, अवधेश कुमार सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, ओमप्रकाश गोप ,अशोक देव, संजय गुप्ता, शशि मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, दिगम्बर प्रसाद मेहता, रजी अहमद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव सेवादल अध्यक्ष गुड्डू सिंह सहकारिता अध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव कोमल कुमारी ओबीसी रेणु कुमारी, अजय गुप्ता, राजू चौरसिया, संजय तिवारी, तारिक रजा, दिलीप कुमार रवि , जावेद इकबाल, साजिद अली खान, परवेज अहमद, गोविंद राम सुनिल सिंह राठौर, बाबर अंसारी, मिथिलेश दुबे, रघु जायसवाल, राजीव मेहता, अनिल भुईंया, शिव नंदन साहू के अलावा काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।