कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के विरोध में एकल विद्यालय के आचार्यों ने निकाला आक्रोश मार्च
कश्मीर में पर्यटकों की हत्या के विरोध में एकल विद्यालय के आचार्यों ने निकाला आक्रोश मार्च

बरही प्रतिनिधि। कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकी हमला और 28 लोगों की हत्या से आक्रोशित एकल ग्राम संगठन ने आक्रोश मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व अंचल सचिव कृष्णा प्रजापति ने किया। आक्रोश मार्च न्यू रेलवे कॉलोनी से निकलकर बरही के चारों मार्गो का भ्रमण करते हुए बरही चौक के गोलंबर के पास श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया। आतंकी हमले में मृत 28 निहत्थे पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आक्रोश मार्च और श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के विधि सचिव आत्मानंद पांडेय, संगठन सचिव बिपिन बिहारी पांडेय, अंचल सचिव कृष्णा प्रजापति, बरही संच के अध्यक्ष बिनोद पासवान समेत एकल विद्यालयों के आचार्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।