देसी लोडेड पिस्टल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास देसी लोडेड पिस्टल थी। आरोपियों की पहचान हरिओम सिंह और अजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक...

हजारीबाग जिला प्रतिनिधि चरही थाना क्षेत्र से पुलिस ने देसी लोडेड पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गोरहर के बेलकप्पी निवासी हरिओम सिंह पिता लक्ष्मी सिंह और बिहार गया के पाईबिगहा निवासी अजीत कुमार उर्फ बिट्टू पिता विजय सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया गया है कि गोरहर थाना काण्ड संख्या 16/24 का प्राथमिकी अभियुक्त हरिओम सिंह रामगढ़ से हजारीबाग आने सूचना है। उक्त सूचना का सत्यापन के आलोक में चरही थाना के गश्ती दल ने एनएच-20 के 15 माईल के पास वाहन चेकिंग प्रारंम्भ किया। चेकिंग के दौरान एक सिल्वर रंग का सफारी गाडी संख्या यूपी 70 बीवाय 0007 जो वाहन चेकिंग स्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर रुक गया और गाडी से उतरकर भागने लगे। भागने के क्रम में गश्ती दल ने गाडी पर सवार दोनो व्यक्ति को पीछा कर पकड़ लिया गया। पकडाये दोनों व्यक्ति को बारी-बारी से तलाशी लेने पर हरिओम सिंह के कमर से एक लोडेड पिस्टल तथा अजीत सिंह उर्फ बिटु के कमर से लोडेड पिस्टल जब्त किया गया। गाडी की तलाशी करने पर एक लोहे का देसी लोडेड कट्टा, दो सर्जीकेयर कम्पनी का सफेद रंग का हैंड ग्लब्स एवं चार जिन्दा गोली तथा दो नुकीला हरा रंग का चाकू जप्त किया गया। इस संदर्भ में चरही थाना काण्ड संख्या 37/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त हरिहोम सिंह के अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर गोरहर थाना काण्ड संख्या 16/25 में प्रयुक्त मोटरसाईकिल एवं हथियार को जप्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।