Rajasthan NHM Recruitment 2025 for 13252 posts registration begins at rssb.rajasthan.gov.in sarkari naukri RSMSSB Vacancy 2025: राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 13000+ खाली पदों के लिए आवेदन शुरू, 1 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan NHM Recruitment 2025 for 13252 posts registration begins at rssb.rajasthan.gov.in sarkari naukri

RSMSSB Vacancy 2025: राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 13000+ खाली पदों के लिए आवेदन शुरू, 1 मई तक कर सकेंगे अप्लाई

  • RSMSSB NHM Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज 2 अप्रैल से एनएचएम (NHM) भर्ती 2025 के 13000+ पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Vacancy 2025: राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के 13000+ खाली पदों के लिए आवेदन शुरू, 1 मई तक कर सकेंगे अप्लाई

Rajasthan Govt Jobs 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने आज 2 अप्रैल से एनएचएम (NHM) भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मई 2025 रात 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 13,252 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 8256 और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी (एमईएस) में 5142 वैकेंसी हैं।

संविदा पर निकलीं वैकेंसी-

एनएचएम

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ)- 2634

नर्स - 1941

खंड कार्यक्रम अधिकारी - 53

डाटा एंट्री ऑफिसर - 177

कार्यक्रम सहायक एवं कनिष्ठ कार्यक्रम - 146

लेखा सहायक - 272

फार्मा सहायक - 499

सेक्टर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक - 565

सामाजिक कार्यकर्ता - 72

अस्पताल प्रशासक - 44

मेडिकल लैब टेक्नीशियन - 414

कंपाउंडर आयुर्वेद - 261

पब्लिक हेल्थ केयर नर्स - 102

रिहेबिलेशन कार्यकर्ता - 633

नर्सिंग ट्रेनर - 56

ऑडियोलॉजिस्ट - 42

साइकेट्रिक केयर नर्स - 49

फिजियोथेरेपिस्ट सहायक - 58

सीनियर काउंसलर - 40

बायो मेडिकल इंजीनियर - 35

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता - 159

नर्सिंग इन्चार्ज - 04

एनएचएम की 8256 वैकेसी में 7828 पद नॉन टीएसपी के और 428 पद टीएसपी के हैं।

ये भी पढ़ें:10000+पदों पर निकली सरकारी नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट
ये भी पढ़ें:20000+पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी के पद-

नर्स ग्रेड 2 - 4466

लैब टेक्नीशियन - 321

मेडिकल सामाजिक कार्यकर्ता - 60

नर्सिंग ट्यूटर - 240

ऑडियोलिस्ट / स्पीच थेरेपिस्ट - 28

बायोमेडिकल इंजीनियर - 13

फिजियोथेरेपिस्ट - 14

कुल 5142 वैकेंसी में 4850 नॉन टीएसपी के और 292 टीएसपी के हैं।

आयु सीमा -

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है।

2. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क-

सामान्य वर्ग- 600 रुपये

राजस्थान के ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, दिव्यांग जन - 400 रुपये