RBSE 10th result 2025 out link here check by roll number Rajasthan board result on rajeduboard.rajasthan.gov.in RBSE 10th result 2025 Roll number : इस लिंक पर सबसे पहले मिलेगा रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE 10th result 2025 out link here check by roll number Rajasthan board result on rajeduboard.rajasthan.gov.in

RBSE 10th result 2025 Roll number : इस लिंक पर सबसे पहले मिलेगा रिजल्ट

RBSE 10th result 2025 link rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज 4 बजे नीचे दिए गए लिंक पर रोल नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
RBSE 10th result 2025 Roll number : इस लिंक पर सबसे पहले मिलेगा रिजल्ट

RBSE 10th result 2025 link rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in : राजस्थान बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट आज 4 बजे नीचे दिए गए लिंक पर रोल नंबर डालकर आप चेक कर सकते हैं। 11 लाख से ज्यादा 10वीं के परीक्षार्थी राजस्थान 10वीं रिजल्ट देखने के लिए बैठे हैं। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। इसके लिए यहां क्लिक करें-RBSE 10th result 2025 link

राजस्थान 10वीं के स्टूडेंट्स अपना रोलनंबर निकाल लेंस ऊपर दिए गए लिंक पर रोल नंबर डालते ही आपकी मार्क्सशीट सामने आ जाएगी। कम मार्क्स आने पर परेशान ना हों, इसे पढें (RBSE result roll number) रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अभी जो मार्कशीट आपको मिलेगी वो, प्रोविजनल होंगी, असली मार्क्सशीट आपको स्कूल से जाकर ही मिलेगी। इस साल 10वीं में 109685 और प्रवेशिका में 7324 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और 4 अप्रैल को खत्म हुए थे। इस बार पिछले साल से एक दिन पहले रिजल्ट आ रहा है। पिछले साल आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 29 मई को जारी किया गया था जो कि 93.03 प्रतिशत रहा था। राजस्थान बोर्ड परीक्षा में 1 या 2 विषयों में 33 से कम अंक आने पर स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का मौका मिलेगा। मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी यानी मार्क्स रीवेरिफिकेशन के लिए भी आवेदन करने का मौका मिलेगा। पिछले साल (2024) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 92.64 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 93.46 फीसदी रहा था। बूंदी जिला स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोद की छात्रा निधि जैन ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 600 में से 598 अंक (99.67 प्रतिशत अंक) हासिल कर पूरे राजस्थान में टॉप किया था।