REET admit card 2025 today reet2024 co in download Know REET guidelines dress code REET admit card 2025: आज आएंगे रीट के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम में क्या नहीं लेकर जाना है, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़REET admit card 2025 today reet2024 co in download Know REET guidelines dress code

REET admit card 2025: आज आएंगे रीट के एडमिट कार्ड, जानें एग्जाम में क्या नहीं लेकर जाना है

  • आपको बता दें कि रीट परीक्षा के लिए बोर्ड को 14 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो जाने पर आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajastha n.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकेगा।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on
REET admit card 2025: आज आएंगे रीट के एडमिट कार्ड,  जानें एग्जाम में क्या नहीं लेकर जाना है

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले हैं। आपको बता दें कि एग्जाम से 7 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इस साल रीट परीक्षा 27 व 28 फरवरी को आयोजित की जानी है। आपको बता दें कि रीट परीक्षा के लिए बोर्ड को 14 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव हो जाने पर आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajastha n.gov.in पर डाउनलोड किया जा सकेगा। इस बार परीक्षा में किसी भी अनियमितता को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की गईहै। फेस रिकॉगनिशन बायोमैट्रिक आदि

एग्जाम गाइडलाइंस
सामान्य कपड़ों में परीक्षा देने आएं। जूते की चप्पल पहन कर आएं।ऐसे कपड़े ना पहनें, जिसमें बटन ना लगे हों। कोई भी ज्वैलरी जैसे मंगलसूत्र, रिंग और चूड़िया आदि पहनकर ना आएं। एग्जाम में समय पर पहुंचे। आपके एडमिट कार्ड को अच्छे से चेक कर लें। इसमें क्या एग्जाम सिटी और रिपोर्टिंग टाइम क्या दिया है, उसी के हिसाब से जाने की प्लानिंग करें। एक दिन पहले जाकर आप एग्जाम सेंटर देखकर आएं। परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचना होगा। उसके बाद पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

क्या चीजें नहीं लानी हैं

मोबाइल, ब्यूट्रूथ, पेजर तथा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना वर्जित होगा। परीक्षार्थी घड़ी, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, लॉकेट, पहनकर नहीं आ सकेंगे। पर्स, हैंडबैग तथा डायरी नहीं ला सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

यहां rajeduboard.rajasthan.gov.in के होम पेज पर आपको रीट 2024 का पेज दिखेगा।

इस पेज पर क्लिक करने के बाद आपको डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा। इसके बाद आप लॉग इन डिटेल्स भर सकते हैं।

इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके सामने होगा

। भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।