RSMSSB Pashu Parichar Result : Candidates angry at RSSB over normalisation in Rajasthan Pashu Parichar Result marks low RSMSSB Pashu Parichar Result : 'पढ़ाई छोड़ दें क्या', राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन पर भड़के अभ्यर्थी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RSMSSB Pashu Parichar Result : Candidates angry at RSSB over normalisation in Rajasthan Pashu Parichar Result marks low

RSMSSB Pashu Parichar Result : 'पढ़ाई छोड़ दें क्या', राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन पर भड़के अभ्यर्थी

  • RSMSSB Pashu Parichar Result : पशु परिचर भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नॉर्मलाइजेशन और स्केलिंग के तौर तरीके पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
RSMSSB Pashu Parichar Result : 'पढ़ाई छोड़ दें क्या', राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन पर भड़के अभ्यर्थी

RSMSSB Pashu Parichar Result : आरएसएमएसएसबी यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशु परिचर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किए जाने के बाद से हजारों अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। पशु परिचर भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों ने चयन बोर्ड के नॉर्मलाइजेशन और स्केलिंग के तौर तरीके पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। परीक्षार्थियों का कहना है कि नॉर्मलाइजेशन के चलते किसी शिफ्ट के अभ्यर्थियों के मार्क्स 10 तक घट गए हैं जबकि किसी शिफ्ट के अभ्यर्थियों के मार्क्स 20 तक घट गए हैं। कुछ अभ्यर्थियों ने यह भी कहा है कि नॉर्मलाइजेशन के चलते उनकी रैंक मेरिट क्रम में काफी गिर गई है। कुछ ने यह भी आरोप लगाया है कि छठी शिफ्ट वालों का ज्यादा चयन हुआ है। 135 अंक वाला सेलेक्शन से बाहर हो रहा है।

आपको बता दें कि आरएसएमएसएसबी ने पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 3 दिसंबर के बीच छह शिफ्टों में किया था। एक से अधिक शिफ्टों में एग्जाम होने के चलते प्रश्न पत्र की कठिनता के लेवल को एक स्तर पर लाने के लिए नॉर्मलाइजेशन की पद्धति लागू की जाती है। एग्जाम छह शिफ्टों में होने के कारण नॉर्मलाईजेशन / स्केलिंग से रिजल्ट निकाला गया है।

जानें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्या-क्या प्रतिक्रिया दे रहे नाराज अभ्यर्थी

- राजस्थान बेरोज़गार यूनियन के अध्यक्ष हनुमान किसान ने कहा- 'पशु परिचर परिणाम में नॉर्मलाइजेशन समस्या फिर दुख देने वाली है । 6th पारी वाले अभ्यर्थियों को एक तरफ़ा फायदा । नॉर्मलज़ेशन बहुत पीड़ा दायक होता है इसका स्थाई समाधान होना चाहिए।'

- बसराम मीना नाम के यूजर ने लिखा - आखिर मेरा क्या दोष था नॉर्मलाइज़ेशन .. दुखद घटना , कईयों के बने बनाए घर उजड़ गए , 1 & 4 पारी वालो ने आपका क्या बिगाड़ा आपने -10 नंबर कर दिए, 6th पारी वालो के +20 से 25 नंबर तक बढ़ा दिए।

- अशोक बिश्नोई ने लिखा - पशु_परिचर_नॉर्मलाइजेशन रिवाइज रिजल्ट घोषित करो। यह अन्याय सर जी । 15/15नंबर घट गये।

-दिनेश बिश्नोई ने लिखा - नॉर्मलाइजेशन के नाम फिर से धोखा कर दिया । छठी पारी वालो के +24 कर दिए । एक पेपर के लेवल में इतना अंतर तो‌ हो ही नही सकता हैं ।

- रोहित मालव ने लिखा - पशु परिचर 1st शिफ्ट और 6 शिफ्ट में अंतर । 1st में 9 से 10 नंबर कम हुए ओर 6th shift में 34 तक नम्बर बढ़ाए गए।

एक अन्य यूजर ने लिखा - 1st & 4th shift पारी वालो ने आपका क्या बिगाड़ा आपने -10 नंबर कर दिए, 6th पारी वालो के +20 से 25 नंबर तक बढ़ा दिए

एक यूजर ने लिखा - धोका हुआं है मेरे साथ 4 सीफ्ट में 12 नम्बर माइनस कर दिए। 2 साल से मेहनत कर रहा था सर जी, परिवार को बड़ी उम्मीद थी। TSP (General) में 104 नम्बर बन रहें थे जो कि अब 92 रह गये। थैंक्यू नॉर्मलाइजेशन के नाम पर बर्बाद करने के लिए।

महेंद्र मीणा ने लिखा - 'सर क्या नॉर्मलाइजेशन किया हैं 120 नंबर होते हुए भी 26223 रैंक आई है। किसी शिफ्ट के 10 नंबर कम ओर किसी के 14 नंबर बढ़ा रहे हो इस पर क्या कहना चाहते है पढ़ाई लिखाई छोड़ दे ।'

ये भी पढ़ें:राजस्थान पशु परिचर रिजल्ट डाउनलोड लिंक

कैसा रहा रिजल्ट

चयन बोर्ड ने पदों के 63 गुना अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया है। कुल 406826 अभ्यर्थियों को मेरिट में डाला गया है। इसमें नॉन टीएसपी के 383196 अभ्यर्थी और टीएसपी के 23630 अभ्यर्थी हैं। जबकि कुल रिक्तियां 6433 ही हैं। 5934 नॉन टीएसपी के पद हैं और 499 टीएसपी के हैं। इस भर्ती में कुल आवदेन 1763897 आए थे। इनमें 1052566 ने एग्जाम दिया था। ध्यान रहें जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर मेरिट में आया है, इसका मतलब अंतिम चयन नहीं है। अभी आयोग स्कोर कार्ड जारी कर नॉर्मलाइज्ड मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को डीवी के लिए बुलाएगा।