SSC Calendar 2025: SSC recruitment new calendar soon CGL Delhi Police SI MTS CHSL GD constable are in line SSC जारी करेगा नया भर्ती कैलेंडर, CGL, SI, MTS, CHSL व जीडी कांस्टेबल समेत ये भर्तियां लाइन में, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SSC Calendar 2025: SSC recruitment new calendar soon CGL Delhi Police SI MTS CHSL GD constable are in line

SSC जारी करेगा नया भर्ती कैलेंडर, CGL, SI, MTS, CHSL व जीडी कांस्टेबल समेत ये भर्तियां लाइन में

  • SSC Calendar 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिसंबर में वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था। लेकिन अब फिर से नया भर्ती कैलेंडर जारी करेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
SSC जारी करेगा नया भर्ती कैलेंडर, CGL, SI, MTS, CHSL व जीडी कांस्टेबल समेत ये भर्तियां लाइन में

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने नोटिस जारी कर कहा है कि वर्ष 2025-26 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर समीक्षाधीन है। संशोधित परीक्षा कैलेंडर जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in/ पर नजर रखें। इससे पहले एसएससी ने दिसंबर 2024 में वर्ष 2025-26 की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था। इसमें दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती, सीजीएल, सीएचएसएल, दिल्ली पुलिस सीएपीएफ एसआई भर्ती, एमटीएस हवलदार भर्ती, एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती, स्टेनोग्राफर भर्ती, ट्रांसलेटर भर्ती, सेलेक्शन पोस्ट फेज-13, जेई समेत 20 भर्तियों के विज्ञापन निकलने की तिथियों का जिक्र था। इस कैलेंडर के मुताबिक सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा फेज-XIII 2025 का विज्ञापन 16 अप्रैल 2025 को आना था लेकिन अभी तक यह नहीं आया है।

इस साल एसएससी बहुप्रतीक्षित दिल्ली पुलिस कांस्टेबल एग्जीक्यूटिव भर्ती निकालेगा। पहले जारी हुए कैलेंडर के मुताबिक इसका विज्ञापन 2 सितंबर 2025 को जारी होगा। 1 अक्टूबर तक आवदेन कर सकेंगे। परीक्षा नवंबर दिसंबर 2025 में होगी।

दिसंबर 2024 के कैलेंडर के मुताबिक निम्न भर्तियां संभावित

- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का विज्ञापन 11 नवंबर 2025 को आएगा। परीक्षा मार्च अप्रैल 2026 में होगी।

- सीजीएल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 22 अप्रैल को आएगा और टियर-1 परीक्षा जून जुलाई 2025 में होगी।

- एमटीएस हवलदार भर्ती 2025 की विज्ञप्ति 26 जून को जारी होगी। सितंबर अक्टूबर 2025 में परीक्षा होगी।

- सीएचएसएल (10+2) लेवल का विज्ञापन 27 मई को आएगा। जुलाई अगस्त 2025 में एग्जाम संभावित है।

ये भी पढ़ें:SSC की सभी भर्तियों में होगी आधार बेस्ड बायोमीट्रिक जांच

- दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला का विज्ञापन 02-सितंबर-2025 को आएगा।

- दिल्ली पुलिस परीक्षा, 2025 में कांस्टेबल (ड्राइवर)-पुरुष - 19-सितंबर-2025

- दिल्ली पुलिस परीक्षा में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) का भर्ती विज्ञापन 07-अक्टूबर-2025 (मंगलवार) को आएगा।

- दिल्ली पुलिस परीक्षा हेड कांस्टेबल {सहायक वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ)} का विज्ञापन 14-अक्टूबर-2025 को आएगा।