SSC CGL Result Tier I results: लाखों उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल रिजल्ट का इंतजार, अभी रिजल्ट तारीख नहीं हुई है तय
एसएससी सीजीली परीक्षा के टियर वन रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। रिजल्ट एसएससी सीजीएल की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चेक किया जा सकेंगे।

एसएससी सीजीली परीक्षा के टियर वन रिजल्ट का इंतजार लाखों उम्मीदवारों को है। इस परीक्षा में अकेले यूपी और बिहार से करीब 8,81,582 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे। इसका रिजल्ट एसएससी सीजीएल की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.inपर चेक किया जा सकेंगे। आपको बता दें कि आधिकारिक तौर रिजल्ट कब जारी होगा, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।सीजीएल टियर-वन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, जो 26 सितंबर तक आयोजित की गई थी। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 18 जिलों में तीन पालियों में आयोजित की गई थी। सीजीएल के कुल 17,727 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए 24 जून से 27 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।
कौन -कौन से होते हैं चरण
सबसे पहले उम्मीदवारों की एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा आयोजित की जाती है। जो लोग इस परीक्षा में क्वालीफाई कर लेते हैं, उन्हें चियर 2 में बैठने का मौका मिलता है। यह एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा खत्म होने के 2 से ढाई महीने बाद आयोजित की जाती है। इसके बाद एसएससी सीजीएल टियर टू परीक्षा के बाद स्टाफ सेलेक्शन कमीशन कैंडिडेट्स का फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाता है। जिसमें उनके मार्क्स के साथ ही पोस्ट प्रिफरेंस के हिसाब से मिनिस्ट्री और डिपार्टमेंट में उन्हें जगह दी जाती है। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है।
कौन-कौन से हैं पद
इस परीक्षा के जरिये केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप बी और सी के पदों पर चयन होगा। पद - असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि।इन विभागों में होगी भर्ती :केंद्रीय सचिवालय सेवाइंटेलिजेंस ब्यूरोरेल मंत्रालयविदेश मामलों के मंत्रालयरक्षा मंत्रालयचुनाव आयोगराष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयकेंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)संसदीय मामलों के मंत्रालयकेंद्रीय सूचना आयोग (CIC)केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालयडाक विभाग - संचार मंत्रालयवस्त्र मंत्रालयखनन मंत्रालयभारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालयराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)