bihar-police-fireman-exam-2021-latest news updates csbc-postpones-written-examination-for-2380-post-new date released soon Bihar Police Fireman Exam 2021 : बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम 2021 स्थगित, 2380 पदों पर होनी थी भर्ती, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़bihar-police-fireman-exam-2021-latest news updates csbc-postpones-written-examination-for-2380-post-new date released soon

Bihar Police Fireman Exam 2021 : बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम 2021 स्थगित, 2380 पदों पर होनी थी भर्ती

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, सीएसबीसी ने बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। 6 जून 2021 को राज्य में 2380 पदों...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 12 May 2021 04:37 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Police Fireman Exam 2021 : बिहार पुलिस फायरमैन एग्जाम 2021 स्थगित, 2380 पदों पर होनी थी भर्ती

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है, जिसे देखते हुए केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, सीएसबीसी ने बिहार पुलिस फायरमैन परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। 6 जून 2021 को राज्य में 2380 पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक साइट पर आधिकारिक सूचना देख सकते हैं। नई एग्जाम डेट और अन्य डिटेल्स बोर्ड द्वारा समय के अनुसार घोषित कर दी जाएंगी।

इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक पात्रता परीक्षा में भी पास होना होगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। अंतिम योग्यता सूची शारीरिक दक्षता परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर जारी होगी।

इस भर्ती अभियान के तहत 2380 फायरमैन के पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 957 रिक्तियां सामान्य श्रेणी के लिए, EWC के लिए 238, SC के लिए 378, ST के लिए 23, SCBC के लिए 419, OBC के लिए 268 और OBC महिला वर्ग के लिए 97 हैं। कुल रिक्तियों में से 1487 पुरुष और 893 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 24 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी और 25 मार्च, 2021 को समाप्त हुई थी।