CBSE Board Exam 2024 Live: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 हिन्दी, कक्षा 10 संस्कृत की परीक्षा जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं आज देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हो रही हैं। यह परीक्षा एक पाली में होगी। छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई बोर्ड ने इस साल प

CBSE Board Exam 2024 Live: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं की संस्कृत और हिन्दी परीक्षाएं आज हो रही हैं। सोमवार, 19 फरवरी को कक्षा 12 का हिन्दी और कक्षा 10 संस्कृत का पेपर होगा। ये परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक होंगी। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को अपने स्कूल की ड्रेस और आईडी कार्ड डालकर रखना होगा। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र भी अपने साथ रखना होगा। सीबीएसई कक्षा 10 और सीबीएसई कक्षा 12 की फाइनल परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। सीबीएसई हिन्दी का पेपर 22 फरवरी 2024 को होगा। सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं 13 मार्च को और सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 2 अप्रैल 2024 को समाप्त होंगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पूरी होने के कुछ घंटे बाद जब प्रश्नपत्र उपलब्ध होगा तब यहां हिन्दी या संस्कृत का पेपर एलाइनसिस भी आप देख सकेंगे। साथ ही छात्रों की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल सकती है।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा की देखिए लाइव अपडेट्स :
12:15PM- सीबीएसई बोर्ड 20 फरवरी परीक्षा सब्जेक्ट लिस्ट-
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्र कल, 20 फरवरी को उर्दू, बेंगाली, गुजराती, मराठी और मणिपुरी विषयों की परीक्षा देंगे। वहीं मंगलवार को सीबीएसई कक्षा 12 के छात्र फूड प्रोडक्शन, ऑफिस प्रोसीजर्स एंड प्रैक्टिसेस, डिजाइन और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर का पेपर देंगे।
10:40AM - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कुछ ही देर में होगी पूरी-
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की संस्कृत और कक्षा 12 हिन्दी की परीक्षा कुछ ही देर में पूरी हो जाएंगी। परीक्षाएं पूरी होने के बाद छात्रों की प्रतिक्रिया व पेपर के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
10:00AM - फर्जी सीबीएसई अकाउंट्स पर न करें भरोसा
परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसई बोर्ड ने एक्स पर सीबीएसई के नाम से बनाए गए कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स की लिस्ट भी जारी की है जिससे छात्र व अभिभावक फर्जी खातों द्वारा प्रसारित की जाने वाली भ्रामक जानकारी से बच सकें। कुछ फर्जी अकाउंट्स इस प्रकार है-
09:45AM - सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिपोर्टिंग टाइम-
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी जिसके लिए छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले पहुंचना होगा। यानी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिपोर्टिंग टाइम 09:45 बजे होगा।
09:15AM - सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 में 39 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं। यह संख्या कई छोटे देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है। इनमें करीब 22 लाख छात्र 10वीं परीक्षा में बैंठेंगे जो वहीं करीब 18 लाख छात्र 12वीं परीक्षा में बैठेंगे।
09:00AM - सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में आज संस्कृत का पेपर होगा। यह पेपर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।