CSBC Bihar Police Fireman Recruitment 2021 : बिहार में फायरमैन की 2380 भर्तियां, जानें योग्यता, परीक्षा, चयन समेत 10 खास बातें
CSBC Bihar Police Fireman Recruitment 2021 : केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार ने अग्निशमन सेवा में फायरमैन की 2380 वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल (24 फरवरी 2021) से शुरू...

CSBC Bihar Police Fireman Recruitment 2021 : केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) बिहार ने अग्निशमन सेवा में फायरमैन की 2380 वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल (24 फरवरी 2021) से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार www.csbc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन और फीस जमा कराने की की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 है। परीक्षा तिथि की सूचना बाद में दी जाएगी।
यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी जरूरी डिटेल -
1. शैक्षणिक योग्यता - मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास ।
2. आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। आयु की गणना 01 अगस्त, 2020 से की जाएगी।
3. आयु सीमा में छूट के नियम
- सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष ।
- पिछड़ा वर्ग कोटि एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष ।
- पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष।
- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति कोटि के पुरूषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष ।
4. वेतनमान - लेवल-3, 21,700 — 69,100 रुपये
5. अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदंड
ऊंचाई (लंबाई)
(1) अनारक्षित (सामान्य) एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- न्यूनतम 165 सेन्टीमीटर ।
(2) अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर ।
(3) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए - न्यूनतम 160 सेन्टीमीटर।
(4) सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - न्यूनतम 155 सेन्टीमीटर ।
(ख) सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए)
(1) अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(2) अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए -
बिना फुलाए - 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 86 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
(3) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन-जाति के पुरूषों के लिए -
बिना फुलाए - 79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर - 84 सेन्टीमीटर (न्यूनतम)
(फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 सेन्टीमीटर का अन्तर होना अनिवार्य होगा) ।
- महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी ।
- वजन - सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनत सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम 48 किलो ग्राम होना जरूरी है।
6. यूं होगा चयन
दो चरण - लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा।
लिखित परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी। लिखित परीक्षा में 30 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जायेंगे।
चयन की मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर बनेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा की तीनों स्पर्धाओं दौड़ा, ऊंची कूद, गोला फेंक में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा अथवा समकक्ष स्तर का होगा । लिखित परीक्षा में 1. हिन्दी 2. अंग्रेजी 3. गणित 4.सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र) 5. विज्ञान (भौतिकी, रसायन शास्त्र, प्राणि विज्ञान, वनस्पति विज्ञान) 6. सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मामले से संबंधित वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें दो घंटे मिलेंगे।
7. शारीरिक दक्षता परीक्षा का पैटर्न- 100 अंक
(प) दौड़ - अधिकतम 50 अंक । 1.6 किमी (1 मील) - अधिकतम 6 मिनट में
5 मिनट से कम - 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक - 20 अंक
6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाएगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 1 किमी. अधिकतम 5 मिनट में
4 मिनट से कम - 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकण्ड तक - 40 अंक
4 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकण्ड तक - 30 अंक
4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक - 20 अंक
5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जाएगा।
गोला फेंक - अधितम 25 अंक
सभी कोटि के पुरुषों के लिए 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा।
16 फीट से 17 फीट तक - 09 अंक
17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक - 13 अंक
18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक - 17 अंक
19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक - 21 अंक
20 फीट से ज्यादा - 25 अंक
16 फीट से कम फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया घोषित जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए - 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।
12 फीट से 13 फीट तक - 09 अंक
13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक - 13 अंक
14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक - 17 अंक
15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक - 21 अंक
16 फीट से ज्यादा - 25 अंक
12 फीट से कम फेंकन वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 (पच्चीस अंक)
सभी कोटि के पुरुषों के लिए - न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट
04 फीट - 13 अंक
04 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
04 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
05 फीट - 25 अंक
04 फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। घोषित किया जायेगा।
सभी कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊॅंचाई 3 फीट
03 फीट - 13 अंक
03 फीट 4 ईन्च - 17 अंक
03 फीट 8 ईन्च - 21 अंक
04 फीट - 25 अंक
03 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।
8. अभ्यर्थी को सभी स्पर्धाओं में अलग-अलग सफल होना होगा। मात्र गोला फेंक एवं ऊंची कूद में अधिकतम तीन मौका दिया जाएगा ।
9. आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवार - 450 रुपये
बिहार के एससी, एसटी - 112 रुपये
फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।ॉ
10. यूं करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए अभ्यर्थी केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की व www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ‘Bihar Fire Services’ के टैब या Advts by Group में जाकर Adv. No. 01/2021 पर क्लिक करेंगे। इसी पृष्ठ पर दिये गये आवेदन-पत्र संबंधी लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।