MP TET: EWS category passing marks reduced recruitment of 18527 primary teachers will start MP TET: EWS कैटेगरी के पासिंग मार्क्स घटाकर 50 फीसदी किए, शुरू होगी 18527 प्राइमरी टीचरों की भर्ती, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MP TET: EWS category passing marks reduced recruitment of 18527 primary teachers will start

MP TET: EWS कैटेगरी के पासिंग मार्क्स घटाकर 50 फीसदी किए, शुरू होगी 18527 प्राइमरी टीचरों की भर्ती

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में ईडब्ल्यूएस के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटा कर 50 प्रतिशत कर दिये हैं।

Pankaj Vijay एजेंसी, भोपालThu, 22 Sep 2022 10:03 AM
share Share
Follow Us on
MP TET: EWS कैटेगरी के पासिंग मार्क्स घटाकर 50 फीसदी किए, शुरू होगी 18527 प्राइमरी टीचरों की भर्ती

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटा कर 50 प्रतिशत कर दिये हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि इस संशोधन अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की कार्यवाही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जायेगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त कॉउंसलिंग की जायेगी। 

स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98, इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जायेगी।