PRSU Exam 2021 : पीआरएसयू में प्रयोगात्मक एवं मौखिक परीक्षाएं स्थगित
प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने नोटिफिकेशन जारी...
Pankaj Vijay निज संवाददाता , प्रयागराजTue, 20 April 2021 11:49 AM

प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
ज्ञात हो कि विषम सेमेस्टर की लिखित परीक्षा मार्च में मंडल के चारों जिलों में सम्पन्न करा ली गईं। यह परीक्षाएं कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालन में ऑफलाइन मोड में कराई गईं थीं। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा कराने की तैयारी में जुटा था। इसी बीच शासन ने कोरोना की वजह से सभी परीक्षा स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। यह आदेश सभी महाविद्यालय को जारी कर दिया गया है।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |