Rajasthan PTET Result date : Rajasthan PTET Result kab aayega rajasthan bed ba bed bsc bed ptetvmou2024 vmou ptetraj Rajasthan PTET Result : जारी होने वाला है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट, जानें आगे की दाखिला प्रक्रिया, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan PTET Result date : Rajasthan PTET Result kab aayega rajasthan bed ba bed bsc bed ptetvmou2024 vmou ptetraj

Rajasthan PTET Result : जारी होने वाला है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट, जानें आगे की दाखिला प्रक्रिया

Rajasthan PTET Result : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। ptetvmou2024.com पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे। इससे पहले 17 जून को प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 June 2024 02:10 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan PTET Result : जारी होने वाला है राजस्थान पीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट, जानें आगे की दाखिला प्रक्रिया

Rajasthan PTET Result : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है। नतीजों की घोषणा होने पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ptetvmou2024.com पर जाकर चेक कर सकेंगे। इससे पहले 17 जून को प्रवेश परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 19 जून तक का समय दिया गया था। आपको बता दें कि पीटीईटी प्रवेश परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन होता है। यह 9 जून को आयोजित हुई थी। पीटीईटी 2024 में 4.27 लाख युवाओं ने आवेदन किया है जबकि पिछले साल 5.21 लाख आवेदन आए थे। इस वर्ष पीटीईटी कराने का जिम्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा को दिया गया थाी। 

Rajasthan PTET Result : राजस्थान पीटीईटी रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक
- वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
- होम पेज पर बीए बीएससी बीएड वाले BA BSC 4 Year B.Ed Result लिंक पर क्लिक करें और 2 वर्षीय बीएड वाले 2 Year B.Ed Result लिंक पर पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। 
- रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
-रिजल्ट का प्रिंट लेकर इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

पीटीईटी रिजल्ट के बाद ऑनलाइन काउंसलिंग से अभ्यर्थियों को मेरिट के मुताबिक बीएड कॉलेज आवंटित होगा। पीटीईटी ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। सभी उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। इसमें चार खंड होंगे - मेंटल एबिलिटी, टीचिंग एटीट्यूड और एप्टीट्यूड टेस्ट, जनरल अवेयरनेस और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी। हर प्रश्न 3 अंक का होगा। कुल पेपर 600 अंकों का होगा। 

राजस्थान के बाहर के अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी के माने जाएंगे। बीएड की सीटों में 16 फीसदी एससी वर्ग के लिए , 12 फीसदी एसटी, 21 फीसदी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसदी, 5 फीसदी एमबीसी, दिव्यांग 5 फीसदी आरक्षण  रहेगा। महिला (इसमें 8  प्रतिशत सीट विधवा वर्ग की महिला व 2 प्रतिशत सीट तलाकशुदा वर्ग की महिलाओं के लिए) राज्य सरकार के नियमानुसार होंगी।