UPMSSP Result 2022: Board of Secondary Sanskrit Education declared results 79-45 percent students pass UPMSSP Result 2022 : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित, 12वीं में 79.45 फीसदी छात्र पास, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UPMSSP Result 2022: Board of Secondary Sanskrit Education declared results 79-45 percent students pass

UPMSSP Result 2022 : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित, 12वीं में 79.45 फीसदी छात्र पास

UPMSSP Result 2022 : यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने प्रथमा (कक्षा 8), माध्यमा (कक्षा 10) और उत्तर माध्यमा (कक्षा 12) स्तर परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित कर दिए हैं। संस्कृत शिक्षा की परीक्षा 2022

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, लखनऊMon, 11 July 2022 07:45 PM
share Share
Follow Us on
UPMSSP Result 2022 : माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद का परीक्षाफल घोषित, 12वीं में 79.45 फीसदी छात्र पास

UPMSSP Result 2022 : यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की वर्ष 2022 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षा का रिजल्ट रविवार को जारी किया गया। प्रथमा (कक्षा-8) में 96.08%, पूर्व मध्यमा (कक्षा-9) में 68.94%, पूर्व मध्यमा (कक्षा-10) में 77.05, उत्तर मध्यमा (कक्षा-11 ) में 67.03 और उत्तर मध्यमा (कक्षा-12 ) में 79.45 फीसदी विद्यार्थी पास हुए।

परिषद की अध्यक्ष डा. सरिता तिवारी ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि परीक्षाफल परिषद की अधिकृत वेबसाइट http://upmssp.com/ पर उपलब्ध है। प्रदेश में कुल 1240 स्कूल हैं। इस बार परीक्षा में 93484 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमे सें 70409 ने परीक्षा दी। इसमें 52322 बालक और 18087 बालिकाएं शामिल हैं।