Top 5 jobs 2025 sarkari Naukri list April manit assistant professor recruitment to senior resident vacancy 2025 Top 5 Jobs 2025: 500+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 jobs 2025 sarkari Naukri list April manit assistant professor recruitment to senior resident vacancy 2025

Top 5 Jobs 2025: 500+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

  • Latest Top 5 Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है। देश के कई विभागों में कई पदों पर वैकेंसी निकली है। आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Jobs 2025: 500+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

Latest Sarkari Bharti 2025: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए कई विभागों में तमाम पदों पर भर्ती निकली है। आइए आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट के बारे में जिनके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

  1. सीनियर रेजिडेंट के 100 पद खाली

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), देवघर, झारखंड में सीनियर रेजिडेंट के 100 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधित विभाग में अनुबंध के आधार पर एक वर्ष की अवधि के लिए होगी, जिसे आगे अधिकतम दो वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करके भरना होगा। भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए सभी संबंधित दस्तावेजों को डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेजना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संलग्न दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी संस्थान के ईमेल आईडी पर भी भेजें-

ये भी पढ़ें:9000+ पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, देखें टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

सीनियर रेजिडेंट, कुल पद:100

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

●एनीस्थिसियोलॉजी एंड क्रिटिकल केयर पद : 18

●एनोटॉमी पद : 01

●बायोकेमिस्ट्री पद : 02

● बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी पद : 02

●कार्डियोलॉजी पद : 01

●कार्डियोथोरैसिक एंड वास्क्युलर सर्जरी पद : 02

●कम्यूनिटी एंड फैमिली मेडिसिन पद : 03

●डेंटल सर्जरी पद : 02

●फॉरेंसिक मेडिसिन पद : 02

●गैस्ट्रोएंटरोलॉजी पद : 01

●गैस्ट्रोइंटेंस्टाइनल सर्जरी पद : 02

●जनरल मेडिसिन पद : 09

●जनरल सर्जरी पद : 09

●माइक्रोबायोलॉजी पद : 04

●मेडिकल ऑन्कोलॉजी पद : 01

● नियोनेटोलॉजी पद : 02

●नेफ्रोलॉजी पद : 01

●न्यूरोलॉजी पद : 01

●न्यूरोसर्जरी पद : 02

● न्यूक्लियर मेडिसिन पद : 01

● ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनाकोलॉजी पद : 05

● ऑफ्थेमोलॉजी पद : 02

● ऑर्थोपेडिक्स पद : 04

● ऑटोरहायनोलैंगिरोलॉजी पद : 01

● पेडियाट्रिक्स पद : 04

● पेडियाट्रिक सर्जरी पद : 01

● पैथोलॉजी एंड लैब मेडिसिन पद : 04

● फिजिकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन पद : 02

● फिजियोलॉजी पद : 01

● साइकेट्री पद : 01

● पल्मोनरी मेडिसिन पद : 01

● रेडियो डायग्नोसिस पद : 03

● सर्जिकल ऑन्कोलॉजी पद : 01

● ट्रांस्फ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक पद : 02

● यूरोलॉजी पद : 02

योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी में स्नातकोत्तर हो। स्टेट मेडिकल काउंसिल/एमसीआई सेे रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो।

वेतनमान : 67,700 रुपये।

आयु सीमा

● अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना साक्षात्कार की तिथि से होगी।

चयन प्रक्रिया

●साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के बाद दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर योग्य उम्यीदवारोंं का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

● 3000 रुपये। ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए निशुल्क। शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिये एम्स, देवघर के नाम पर देय होगा।

आवेदन प्रक्रिया

●एम्स, देवघर की आधिकारिक वेबसाइट (www.aii msdeoghar.edu.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट के विकल्प पर क्लिक करें।

●जॉब' सेक्शन के अंदर 'एडवर्टाइजमेंट' पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर AIIMS/DEO/ ACAD.SEC./SR/1411 Senior Resident (Non-Academic) initially for a period of 1 year नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकशन दिखाई देगा।

●नोटिफिकेशन की पीडीएफ डाउनलोड कर इसे अच्छी तरह पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें। नोटिफिकेशन के नीचे ही आवेदन पत्र का प्रारूप दिया गया है। ए-4 साइज के पेपर पर इसका प्रिंट निकाल लें।

●आवेदन पत्र पर सबसे पहले आवेदित विभाग का नाम लिखें। इसके बाद शुल्क भुगतान का विवरण दर्ज करें।

●मांगी गई सभी व्यक्तिगत जानकारियां एवं शैक्षणिक योग्यताओं का विवरण भरें।

●भरे हुए आवेदन पत्र के साथ अपना जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो), शुल्क भुगतान की कॉपी सहित मांगे गए अन्य दस्तावेज संलग्न करें और निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दें।

●जिस लिफाफे में आवेदन डालकर भेजें, उसके ऊपर आवेदित पद एवं विभाग का नाम अवश्य लिखें।

●अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी की पीडीएफ फाइल ईमेल भी करना होगा। फाइल का आकार 5 एमबी से अधिक न हो।

यहां भेजें आवेदन

●रजिस्ट्रार कार्यालय, चौथी मंजिल, एम्स, देवीपुर, (एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक), देवघर, झारखंड-814152

jobs

ये भी पढ़ें:DRDO से लेकर बैंक तक 6000+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी, टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

2. मैनेजमेंट ट्रेनी समेत 27 पदों पर मौके

इंडिया एग्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी एवं डिप्टी मैनेजर के कुल 27 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पोर्टल 15 अप्रैल 2025 तक खुला रहेगा।

मैनेजमेंट ट्रेनी, कुल पद : 22

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

डिजिटल टेक्नोलॉजी, पद : 10

योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित ब्रांच में बीई/बीटेक हो। या न्यूनतम 60% अकों के साथ एमसीए हो।

रिसर्च एंड एनालिसिस, पद : 05

योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हो।

राजभाषा, पद : 02

योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो। या हिंदी/अंग्रेजी में स्नातकोत्तर की डिग्री हो।

लीगल, पद : 05

योग्यता : एलएलबी डिग्री हो।

स्टाइपेंड (उपरोक्त पद) : 65,000 रुपये।

डिप्टी मैनेजर, कुल पद : 05

(विभाग के अनुसार रिक्तियां)

लीगल, पद : 04

योग्यता : न्यूनतम 60% अंकों के साथ लॉ/ एलएलबी की डिग्री हो।

डिप्टी कॉम्प्लायंस ऑफिसर, पद : 01

योग्यता : आईसीएसआई का एसोसिएट सदस्य हो। स्नातक की डिग्री हो।

वेतनमान : 48,480 से 85,920 रुपये।

आयु सीमा

●मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए : अधिकतम आयु 28 वर्ष से कम हो।

●डिप्टी मैनेजर के लिए : 30 वर्ष से कम।

●आयु की गणना 28 फरवरी 2025 से होगी। बीसी को तीन, एससी/एसटी को पांच एवं दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट होगी।

चयन प्रक्रिया

●लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर।

परीक्षा स्थल

●नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई ।

आवेदन शुल्क

● 600 रुपये। एससी/एसटी, ईडब्ल्यूएस, महिलाओं, दिव्यांगों के लिए 100 रुपये।

आवेदन प्रक्रिया

● आधिकारिक वेबसाइट (www.exim bankindia.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर करियर पर क्लिक करें।

● करंट ओपनिंग्स/रिजल्ट सेक्शन में DIRECT RECRUITMENT DRIVE ADVERTISE MENT NO: HRM/ MT/DM/CM/202 5-26/ 01 नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

● अगले पेज पर नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे पढ़कर अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें।

● पिछले पेज पर 'अप्लाई ऑनलाइन' के लिंक पर क्लिक करें। अगले पेज पर 'क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन' के पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लॉगइन करें।

● नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। 'पेमेंट' टैब पर क्लिक कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। फोटो, हस्ताक्षर एवं दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें। अंत में आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें।

3. वैज्ञानिक के नौ पदों पर नियुक्तियां होंगी

केंद्रीय यांत्रिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर सीएमईआरआई) ने वैज्ञानिक के नौ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर-सीएमईआरआई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।

योग्यता : मेकेनिकल डिजाइन में विशेषज्ञता के साथ मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग आदि में एमई/एमटेक या समकक्ष योग्यता हो।

वेतनमान : 1,24,000 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष। आयु सीमा की गणना 21 अप्रैल 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया : संस्थान के तय नियमानुसार चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य, ओबीसी वर्ग और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क देय नहीं है।

आधिकारिक वेबसाइट :

www.cmeri.res.in

4. एमएएनआईटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पद भरे जाएंगे

मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएएनआईटी, भोपाल) ने अनुबंध के आधार पर असिस्टेंट प्रोफेसर के 20 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका प्रिंट ले कर संबंधित दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर डाक द्वारा 23 अप्रैल 2025 तक भेजना होगा।

योग्यता : संबंधित विषय में बीटेक/बीई/ एमई/एमटेक के साथ ही पीएचडी हो।

वेतनमान : 70,900 से 1,01500 रुपये।

आयु सीमा : अधिकतम 60 वर्ष।

चयन प्रक्रिया : शॉर्टलिस्टिंग, प्रेजेंटेशन और साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : 1,500 रुपये। एससी/एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के लिए निशुल्क।

आवेदन प्रक्रिया : आधिकारिक वेबसाइट (https://www.manit.ac.in) पर लॉगइन करें। क्विक लिंक पर क्लिक करें फिर फैकल्टी रिक्रूटमेंट में जाएं।

●यहां 'Faculty Recruitment 2025' नाम से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर अच्छी तरह पढ़कर लें।

●पात्र पाए जाने पर नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक (https://manitrec.sam arth.edu.in) पर क्लिक करें।

●आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी दर्ज करें और भरे हुए आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट कर दें। अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें और निर्धारित पते पर भेज दे।

इस पते पर भेजे आवेदन : रजिस्ट्रार, मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MANIT) भोपाल, लिंक रोड नंबर 3, काली माता मंदिर के पास, भोपाल (म.प्र.) – 462003

5. समूह ग के 416 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विभिन्न विभागों में समूह ग के सीधी भर्ती के 416 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इस पदों के लिए 15 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 15 मई तक चलेगी।

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि सीधी भर्ती के रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर लॉगिन कर 15 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ ही सभी पदों के सापेक्ष आरक्षण का रोस्टर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 18 मई से 20 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन को संशोधित करने का मौका दिया जाएगा। लिखित परीक्षा की अनंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।

पद संख्या

सहायक समीक्षा अधिकारी 03

वैयक्तिक सहायक 03

सहायक अधीक्षक 05

राजस्व उपनिरीक्षक पटवारी 119

राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) 61

ग्राम विकास अधिकारी 205

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी 16

स्वागती 03

सहायक स्वागती 01