UGC NET June 2025 Correction Window closes today at ugcnet.nta.ac.in here direct link UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 के लिए करेक्शन विंडो आज होगी बंद, फौरन करें करेक्शन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UGC NET June 2025 Correction Window closes today at ugcnet.nta.ac.in here direct link

UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 के लिए करेक्शन विंडो आज होगी बंद, फौरन करें करेक्शन

NTA UGC NET JUNE 2025: यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को आज 15 मई 2025 को बंद कर देगा। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
UGC NET June 2025: यूजीसी नेट जून 2025 के लिए करेक्शन विंडो आज होगी बंद, फौरन करें करेक्शन

NTA UGC NET June 2025 Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज 15 मई 2025 को यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट जून 2025 आवेदन फॉर्म भरा है और वे अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

अभ्यर्थियों के लिए UGC NET JUNE 2025 करेक्शन विंडो आज 15 मई 2025 रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार को सिर्फ एक बार ही फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। एक बार करेक्शन फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म फ्रीज हो जाएगा, उम्मीदवार दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाएंगे।

UGC NET JUNE 2025 Correction Window: यूजीसी नेट जून 2025 एप्लीकेशन फॉर्म में कैसे सुधार करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए 'UGC NETJUNE 2025 Correction Window' लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

4. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कीजिए।

5. इसके बाद आप करेक्शन फीस को जमा कीजिए।

6. इसके बाद आप सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

ये भी पढ़ें:CSIR NET और UGC NET परीक्षा में क्या अंतर है, कौन- कौन कर सकता है आवेदन?

उम्मीदवार किन जानकारियों को बदल सकते हैं-

1. जन्मतिथि

2. कैटेगरी

3. पिता का नाम

4. माता का नाम

उम्मीदवार किन जानकारियों को नहीं बदल सकते हैं-

1. उम्मीदवार का नाम

2. जेंडर

3. फोटो और सिग्नेचर

4. मोबाइल नंबर

5. ईमेल एड्रेस

6. स्थायी और अस्थायी पता

7. एग्जाम सिटी (परीक्षा शहर)

UGC-NET, भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है (i) 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति', (ii) 'सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और Ph.D में एडमिशन (iii) Ph.D में एडमिशन।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में 85 विषयों के लिए UGC-NET जून 2025 आयोजित करेगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|