Anti-Human Trafficking Unit Launches Traffic Awareness Campaign in Schools एएचटीयू को मिला स्कूली बच्चों को जागरूक करने का टास्क, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAnti-Human Trafficking Unit Launches Traffic Awareness Campaign in Schools

एएचटीयू को मिला स्कूली बच्चों को जागरूक करने का टास्क

Meerut News - एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। एसपीसी मीटिंग में करीब 40 सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
एएचटीयू को मिला स्कूली बच्चों को जागरूक करने का टास्क

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। इससे जुड़ा एक टास्क एएचटीयू को दिया गया है। एएचटीयू स्कूलों से संपर्क कर अभियान चलाएगी ताकि छात्रों में यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े। पुलिस लाइन में गुरुवार को एसपीसी मीटिंग के जरिए अभियान का आगाज हुआ, जिसमें करीब 40 से ज्यादा सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर मामले की गंभीरता को समझा। सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि स्कूल से ही छोटे बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाए तो भविष्य में इसके बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसके लिए पहले स्वयं को जागरूक होना पड़ेगा।

इस दौरान एएचटीयू स्टाफ, स्कूलों के प्रतिनिधियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। ताकि उनका वितरण स्कूलों में किया जा सके। इस दौरान एसजेपीयू की मीटिंग भी हुई, जिसमें किशोर न्यायिक अधिनियम-2015 की धारा 107 के अंतर्गत गठित विशेष किशोर पुलिस इकाई व एएचटीयू को प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान संपूर्ण प्रक्रिया, पुलिस रेस्पान्स, व्यवहार, सपोर्ट पर्सन और सीडब्लूसी से समन्वय स्थापित कर सूचना के आदान प्रदान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। सीओ ने पोक्सो, बाल अपराध के लंबित केसों के अलावा जेजे एक्ट को लेकर भी चर्चा की। इस मौके पर एएचटीयू के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।