युवक को जान से मारने की धमकी, शिकायत
Gangapar News - घूरपुर के कंजासा गांव के मंतोश निषाद को व्यापारिक स्पर्धा के कारण गांव के कुछ लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है। मंतोश ने बताया कि उन पर जानलेवा हमला करने के लिए घेराबंदी की गई। उन्होंने पुलिस से...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 15 May 2025 08:31 PM

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कंजासा गांव निवासी मंतोश निषाद गांव में रहकर अपना व्यापार करते हैं। मंतोश के अनुसार गांव के ही कुछ लोग व्यापारिक स्पर्धा के चलते उनसे दुश्मनी मानते हैं और आए-दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। मतोश का आरोप है कि गुरुवार को वे घर से घूरपुर बाजार आ रहे थे तो लोगों ने कंजासा गांव के बाहर उन पर जानलेवा हमला करने के लिए घेराबंदी की। मंतोस किसी तरह बच बचाकर घूरपुर पहुंचे और पुलिस को शिकायती पत्र देकर विपक्षियों से जान-माल की सुरक्षा करने की पुलिस से गुहार लगाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।