UP Board 10th 12th Result: Before UPMSP Result UP Board new notice warned students agains cyber frauds UP Board 10th, 12th Result : रिजल्ट की घोषणा से पहले यूपी बोर्ड का नया नोटिस, छात्रों को किया आगाह, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th Result: Before UPMSP Result UP Board new notice warned students agains cyber frauds

UP Board 10th, 12th Result : रिजल्ट की घोषणा से पहले यूपी बोर्ड का नया नोटिस, छात्रों को किया आगाह

  • UP Board 10th 12th Result: यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को सलाह दी है कि नंबर बढ़ाने का लालच देने वाले सायबर ठगों के झांसे में कतई न आएं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
UP Board 10th, 12th Result : रिजल्ट की घोषणा से पहले यूपी बोर्ड का नया नोटिस, छात्रों को किया आगाह

UPMSP UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा होने के साथ ही परिणाम तेजी से तैयार किया जा रहा है। कभी भी यूपी बोर्ड रिजल्ट की डेट का ऐलान हो सकता है। नतीजों के इतंजार के बीच छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने तथा उन्हें फेल से पास कराने का लालच देकर कुछ साइबर ठग फोन करने लगे हैं। इसके लिए परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को फोन कर रुपये की मांग कर रहे हैं। यूपी बोर्ड ने बुधवार को नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को सचेत किया है कि ऐसे साइबर ठगों के झांसे में कतई न आएं।

यूपी बोर्ड ने छात्रों व अभिभावकों को आगाह करते हुए कहा है कि सायबर ठग 10वीं 12वीं परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अंक बढ़ाने व फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर ठगने का प्रयास कर रहे हैं। बोर्ड ने विद्यार्थियों व पेरेंट्स को सावधान करते हुए कहा कि ऐसी फोन कॉल्स पर गौर न करें और लालच में न आएं। ऐसे फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना फौरन अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें।

15 अप्रैल को रिजल्ट की अफवाह से गुमराह हुए कई विद्यार्थी

15 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैलने से कई अभ्यर्थी गुमराह हो गए। हजारों अभ्यर्थी इंटरनेट पर परिणाम तलाशते नजर आए। सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने की तारीख को लेकर फर्जी नोटिस वायरल हो रहा था। हालांकि बोर्ड ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह नोटिस पूरी तरह से फर्जी है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि नतीजे 15 अप्रैल को घोषित नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:Live : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट अच्छा आने के संकेत, आया नया नोटिस

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की तिथि घोषित करने के लिए बोर्ड की ओर से शासन को प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम जारी किया जाएगा। 10वीं-12वीं की तकरीबन तीन करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक कराया गया था। यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी और यूपी बोर्ड प्रश्न पत्रों का मूल्यांकन 17 मार्च से शुरू हुआ था। परीक्षाएं राज्य भर में 8,140 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

पिछले वर्ष 20 अप्रैल 2024 को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। पिछले वर्ष कक्षा दसवीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 89.55 प्रतिशत था। वहीं कक्षा बारहवीं का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.60 प्रतिशत था।