UP Board 10th Topper 2025: 4 से 5 घंटे की सेल्फ स्टडी, ऋतु गर्ग ने यूपी बोर्ड 10वीं में 97.5% लाकर हासिल की रैंक 3
UP Board 10th Topper 2025 Story: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। प्रदेश में तीसरा स्थान डीआर डी पी एस वी एम आई सी बिलारी, मुरादाबाद की छात्रा ऋतु गर्ग ने प्राप्त किया है।

UP Board 10th Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPMSP) ने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। प्रदेश में तीसरा स्थान डीआर डी पी एस वी एम आई सी बिलारी, मुरादाबाद की छात्रा ऋतु गर्ग ने प्राप्त किया है। उनके साथ बाबुराम सावित्री देवी आई सी, सीतापुर के छात्र अर्पित वर्मा और एलटी श्रीमती आर के डी आई सी उमरिया, जालौन की छात्रा सिमरन गुप्ता ने भी 97.50% हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
ऋतु गर्ग के पिता सचिन गर्ग ड्राइवर हैं और उनकी माता किरण गर्ग एक गृहिणी हैं। एक इंटरव्यू में ऋतु गर्ग ने कहा कि जब उनके माता-पिता को पता चला कि ऋतु को प्रदेश में हाईस्कूल परीक्षा रिजल्ट 2025 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है तो वे बहुत भावुक हो गए। ऋतु ने बताया कि प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर उन्हें बहुत खुशी हो रही है और उनके उनके माता-पिता को उनकी कामयाबी पर बहुत गर्व है।
ऋतु गर्ग ने कहा वे नियमित स्कूल जाती थीं और स्कूल से आने के बाद नियमित रूप से रोजाना 4 से 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं। ऋतु ने बताया कि उनके सबसे पसंदीदा विषय गणित और केमिस्ट्री हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गणित के शिक्षक अमित को दिया है। ऋतु गर्ग ने बताया कि इंटर के बाद वे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं और आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं।
ऋतु गर्ग ने कहा कि परीक्षा के बाद वे आश्वस्त थीं कि उनका प्रदेश में टॉप 10 छात्रों में नाम जरूर आएगा। साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वे सोशल मीडिया पर अपना समय व्यर्थ नहीं करें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल स्टडीज के लिए करें, पढ़ाई से ध्यान हटाने के लिए नहीं।
यश प्रताप सिंह, रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज, उमरी (जालौन) के छात्र ने 97.83% हासिल कर टॉप किया है। अंशी, शिवाजी एस एन आई सी कटारा एस खान, इटावा की छात्रा और अभिषेक कुमार यादव, सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, बाराबंकी के छात्र ने 97.67% प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया है। इस वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्कूल का पासिंग पर्सेंटेज 90.11 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 93.87 प्रतिशत रहा है और लड़कों का पास प्रतिशत 86.66 फीसदी रहा है। यूपी हाईस्कूल परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण लड़कियों की संख्या 1144138 है, वहीं उत्तीर्ण लड़कों की संख्या 1149984 है।