UP Board Result 2025 UP Board preparing to evaluate answer sheets from March 17 UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 17 मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2025 UP Board preparing to evaluate answer sheets from March 17

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 17 मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी

  • UP Board Result 2025: सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, उपनियंत्रक/प्रधानाचार्य, सभी संकलन केंद्रों को यह प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज, कार्यालय संवाददाताWed, 5 March 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड की 17 मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी

UP Board 10th and 12th Result 2025: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च तक चलेंगी। इसके बाद, 15 या 16 मार्च से कॉपियों को मूल्यांकन केंद्रों में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सत्रह मार्च से उत्तरपुस्तिकाओं की मूल्यांकन शुरू करने की तैयारी बोर्ड की ओर से है। सब ठीक रहा तो उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद अप्रैल के अंत या मई के पहले सप्ताह में परिणाम जारी करने की तैयारी है।

20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए प्रयोग की जा रही ओएमआर शीट की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने इसे तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों तक पहुंचाने के दिशा-निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें:इविवि: केमिस्ट्री की दें परीक्षा, बीए-एलएलबी, बीकॉम में भी मिलेगा दाखिला

सचिव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, उपनियंत्रक/प्रधानाचार्य, सभी संकलन केंद्रों को यह प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सचिव भगवती सिंह ने बताया कि 17 मार्च से कॉपियों का मूल्यांकन शुरू कराए जाने की योजना है। हालांकि, अभी अंतिम रूप से तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

18 मार्च को कंप्यूटर फर्मों को दी जाएगी ओएमआर शीट

प्रथम चरण में 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दी जाएगी और छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फर्मों उपलब्ध करा दी जाएगी। दूसरे चरण में चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 12 मार्च को कंप्यूटर फर्मों और तीसरे चरण में 10 से 12 मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 16 मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय व 18 मार्च को कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दी जाएगी।