Chhattisgarh durg village 150 year old pond never gets dry in summer know history behind this full story पत्नी का अपमान और पति की जिद,छत्तीसगढ़ गांव के उस तालाब की कहानी जिसका कभी नहीं सूखता पानी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh durg village 150 year old pond never gets dry in summer know history behind this full story

पत्नी का अपमान और पति की जिद,छत्तीसगढ़ गांव के उस तालाब की कहानी जिसका कभी नहीं सूखता पानी

  • छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक गांव में स्थित एक तालाब की बड़ी चर्चा है। यह तालाब आज से 150 साल पहले बनवाया गया था और तब से लेकर आज तक यह कभी नहीं सूखा। भीषण गर्मी के मौसम में यह गांववालों के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दुर्ग, पीटीआईSun, 20 April 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी का अपमान और पति की जिद,छत्तीसगढ़ गांव के उस तालाब की कहानी जिसका कभी नहीं सूखता पानी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक गांव में स्थित एक तालाब की बड़ी चर्चा है। यह तालाब आज से 150 साल पहले बनवाया गया था और तब से लेकर आज तक यह कभी नहीं सूखा। भीषण गर्मी के मौसम में यह गांववालों के लिए किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। दुर्ग शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर कंदरका गांव में स्थित इस तालाब को 'बड़ा तालाब'के नाम से लोग जानते हैं। यह तालाब वर्षों से लोगों के रोजाना पानी की जरूरतों और सिंचाई में मदद करता है। जब क्षेत्र के अन्य तालाब और संसाधन गर्मी के मौसम में सूख जाते हैं, तब यह आसपास के छह गांवों के लिए पानी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है।

क्या है इस तालाब की कहानी?

दुर्ग लोकसभा सदस्य विजय बघेल ने भी कहा कि तालाब कभी नहीं सूखा और इसके संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए एक योजना तैयार की जाएगी। स्थानीय निवासी जीवन लाल ने पीटीआई को बताया कि उनके नाना के परदादा गुरमिन गौटिया,जो उस समय एक जमींदार थे,ने अपनी पत्नी के लिए यह तालाब बनवाया था। उन्होंने कहा कि 150 साल पहले कंदरका में पानी की कमी थी और स्थानीय लोगों को अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पास के गांवों में जाना पड़ता था। गौटिया की पत्नी को नहाने के लिए 2 किलोमीटर दूर दूसरे गांव पैदल जाना पड़ता था। लाल ने कहा कि एक दिन,जब वह नहा रही थी,तो कुछ ग्रामीणों ने उस पर हंसते हुए कहा कि एक जमींदार भी अपने गांव में अपनी पत्नी के लिए पानी का इंतजाम नहीं कर सकता। वह तुरंत अपने गांव लौट आई और उसके सिर पर मिट्टी लगी हुई थी।

पत्नी का वचन और पानी की खोज

अपनी पत्नी को ऐसी हालत में देखकर,जमींदार ने कारण पूछा। उसने घटना सुनाई और अपने पति को बताया कि इसलिए वह अधूरा स्नान करके लौट आई। जमींदार की पत्नी इस घटना से इतनी आहत हुई कि उसने अपने गांव में तालाब बनने तक स्नान न करने का फैसला कर लिया। जीवन लाल ने बताया कि अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए,जमींदार ने एक तालाब बनाने की योजना बनाई,लेकिन समस्या यह थी कि इसे कहां खोदा जाए क्योंकि गांव में कोई भूमिगत जल स्रोत नहीं था। कहा जाता है कि भगवान उनकी मदद करते हैं जो अपनी मदद करते हैं। कुछ दिनों के संघर्ष के बाद,जमींदार ने गांव में दो-तीन दिनों से लापता कुछ मवेशियों पर मिट्टी और घास देखी। उसने सोचा कि जब गांव में पानी का कोई स्रोत नहीं है,तो मवेशियों के शरीर पर मिट्टी और घास कैसे लग गई। अगले दिन,जब गौटिया और अन्य ग्रामीणों ने कुछ मवेशियों का पीछा किया,तो वे एक ऐसी जगह पर पहुंचे जहां घास और मिट्टी थी। बाद में,उसी जगह को खोदा गया और उन्हें पानी का एक छोटा स्रोत मिल गया।

कभी नहीं सूखता तालाब

जीवन लाल ने आगे बताया कि तालाब खोदने का काम शुरू करने से पहले,जमींदार ने अपनी पत्नी को पूरे जलाशय के खुद जाने तक उसी छोटे से जल स्रोत का उपयोग नहाने के लिए करने के लिए राजी किया। लाल ने बताया कि कुल्हाड़ियों और फावड़ों से तालाब खोदने के लिए बाहर से करीब 100 मजदूर बुलाए गए थे और यह काम पांच महीने तक चला। तभी से,यह तालाब इलाके के लगभग आधा दर्जन गांवों के लिए पानी का एक निरंतर स्रोत बना हुआ है क्योंकि यह कभी नहीं सूखता। एक अन्य स्थानीय निवासी नरोत्तम पाल ने भी कहा कि तालाब कभी नहीं सूखा और यह कंदरका और आसपास के गांवों में खेतों की सिंचाई में मदद करता है,खासकर गर्मी के मौसम में जब अन्य जल स्रोत सूख जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण कई सालों से इस तालाब का संरक्षण कर रहे हैं और उन्होंने इसके आसपास अतिक्रमण नहीं होने दिया है। जब दुर्ग लोकसभा सदस्य विजय बघेल से संपर्क किया गया,तो उन्होंने पीटीआई को बताया कि यह तालाब,जिसके बारे में माना जाता है कि यह एक सदी से भी ज़्यादा पुराना है,कभी नहीं सूखा है और भविष्य में इसके संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए एक योजना तैयार की जाएगी। बघेल ने आगे कहा कि जैव विविधता बनाए रखने और भूजल स्तर को रिचार्ज करने के लिए तालाबों का संरक्षण आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।