The time of namaz on Holi has been changed in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज का समय बदला गया, वक्फ बोर्ड ने सभी मस्जिद पदाधिकारियों को भेजा पत्र, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़The time of namaz on Holi has been changed in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज का समय बदला गया, वक्फ बोर्ड ने सभी मस्जिद पदाधिकारियों को भेजा पत्र

  • सलीम राज ने कहा कि वक्फ बोर्ड की ओर से इस संबंध में सभी मस्जिदों के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। वक्फ बोर्ड के इस फैसले का भाजपा ने स्वागत किया है।

Sourabh Jain वार्ता, रायपुर, छत्तीसगढ़Wed, 12 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में होली के दिन नमाज का समय बदला गया, वक्फ बोर्ड ने सभी मस्जिद पदाधिकारियों को भेजा पत्र

होली का त्योहार इस साल शु्क्रवार को पड़ रहा है, ऐसे में किसी भी विवाद से बचने के लिए तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ में दोपहर को होने वाली नमाज का समय बदल दिया गया है। इस बारे में वक्फ बोर्ड ने सभी जिलों में एक सर्कुलर भेजकर नमाज का वक्त बदलने की जानकारी दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होली के दिन यानी शुक्रवार को ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर एक बजे होने वाली नमाज अब दो से तीन बजे के बीच होगी।

प्रदेश की मस्जिदों में नमाज के वक्त बदलने की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि 'ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर एक बजे होने वाली नमाज अब दोपहर दो से तीन बजे के बीच होगी। शुक्रवार को होली है, इस वजह से यह बदलाव किया गया है।' उन्होंने कहा कि 'सामाजिक समरसता बनी रहे, इसी वजह से यह फैसला लिया गया है।'

डॉ. राज ने कहा कि वक्फ बोर्ड की ओर से इस संबंध में सभी मस्जिदों के पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील भी की गई है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा लिए गए इस निर्णय का राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है।

बता दें कि इस बार होली का पर्व शुक्रवार को आ रहा है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग जुम्मे की नमाज पढ़ते हैं। दोपहर 1 बजे जोहर की नमाज होती है। इस नमाज को पढ़ने के लिए नमाजी मस्जिद के लिए निकलेंगे तो विवाद की आशंका है। इसलिए छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने यह निर्णय लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।