vicky kaushal chhava tax free in chhattisgarh vishnudeo sai told the reason छत्तीसगढ़ में 'छावा' टैक्स फ्री, CM विष्णुदेव साय ने बताया कारण, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़vicky kaushal chhava tax free in chhattisgarh vishnudeo sai told the reason

छत्तीसगढ़ में 'छावा' टैक्स फ्री, CM विष्णुदेव साय ने बताया कारण

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'छावा' को राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा की है। सीएम साय न छावा को टैक्स फ्री करने का कारण भी बताया है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरThu, 27 Feb 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में 'छावा' टैक्स फ्री, CM विष्णुदेव साय ने बताया कारण

छत्तीसगढ़ सरकार ने विक्की कौशल, अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'छावा' को राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा की है। इस मामले की जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ‘छावा’ फिल्म को कर मुक्त करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'छावा' केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय के इस फैसले से राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे और भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि 'छावा' फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने अदम्य साहस, रणनीतिक कौशल और बलिदान की अमर गाथा लिखी। फिल्म उनके अदम्य साहस और बलिदान को जीवंत करती है और राष्ट्रभक्ति की भावना को सुदृढ़ करती है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि राज्य सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि भावी पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे। अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की जनता, विशेष रूप से युवाओं से अपील की है कि वे इस फिल्म को देखें और भारतीय इतिहास के उन स्वर्णिम पन्नों को समझें, जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।