ICC Champions Trophy 2025 Updated Points Table After IND vs PAK Match 5 India New Zealand in Top 2 Semi Final Scenario चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट; पाकिस्तान लगभग बाहर!, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Champions Trophy 2025 Updated Points Table After IND vs PAK Match 5 India New Zealand in Top 2 Semi Final Scenario

चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट; पाकिस्तान लगभग बाहर!

  • ICC Champions Trophy 2025 Updated Points- मेजबान पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आज भारत का सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फर्म हो सकता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है सेमीफाइनल का टिकट; पाकिस्तान लगभग बाहर!

ICC Champions Trophy 2025 Updated Points- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ 8 साल पुराना हिसाब चुकता किया, बल्कि मोहम्मद रिजवान की टीम को टूर्नामेंट से लगभग बाहर का रास्ता दिखाया। पाकिस्तान पर इस जीत के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पॉइंट्स टेबल में भी पहला पायदान हासिल कर लिया है। आज ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की भिड़ंत बांग्लादेश से है, अगर आज कीवी टीम बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा, वहीं मेजबान पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:PAK को खून के आंसू रुलाने वाले 5 भारतीय जांबाज, महामुकाबले में काटा गदर

चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले के बाद भारत 4 अंक और +0.647 के नेट रन रेट के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। हालांकि आज न्यूजीलैंड के पास बांग्लादेश को हराकर फिस से पॉइंट्स टेबल में बाजी मारने का मौका होगा। दरअसल, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट भारत से काफी बेहतर है। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में 60 रनों से हराने के बाद उनका नेट रन रेट +1.200 का है।

ये भी पढ़ें:4 दिन में ही बाहर होने के कगार पर पाकिस्तान, सेमीफाइनल की राह पर कांटे ही कांटे

वहीं बात पाकिस्तान की करें तो, मिनि वर्ल्ड कप में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे चौथे स्थान पर लगी हुई है। पाकिस्तान का नेट रन रेट -1.087 का है, अब उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस ना के बराबर है।

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
भारत220004+0.647
न्यूजीलैंड1100021.2
बांग्लादेश101000-0.408
पाकिस्तान202000-1.087

वहीं ग्रुप-बी पर नजर डालें तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना-अपना पहला मुकाबला जीतकर टॉप-2 में बनी हुई है। 25 फरवरी को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाना है, ऐसे में इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट में वापसी करने का मौका बन सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका1100022.14
ऑस्ट्रेलिया110002+0.475
इंग्लैंड101000-0.475
अफगानिस्तान101000-2.14
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |