IND vs BAN: मयंक यादव की भुवी-हार्दिक जैसी जिद, कुल चार गेंदबाजों को नसीब हुआ ये स्पेशल क्लब
- मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में एक शानदार उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहली गेंद पर विकेट लेकर भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के स्पेशल क्लब में एंट्री मारी।

'रफ्तार के सौदगार' मयंक यादव ने शनिवार को इंडिया वर्सेस बांग्लादेश तीसरे टी20 मैच में एक शानदार उपलब्धि हासिल की। मयंक ने भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसी जिद दिखाई और स्पेशल क्लब में एंट्री मारी। वह T20I पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने हैदाराबद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में परवेज हुसैन इमोन को आउट करते ही यह कारनामा अंजाम दिया।
भारत ने आखिरी टी20 में 297/6 का ऐतिहासिक टोटल खड़ा किया। इसके बाद, मयंक ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने बॉलिंग अटैक की अगुवाई करते हुए पहली गेंद लेग स्टंप लाइन में डाली, जो शॉर्ट थी। ऐसे में परवेज गच्चा खा गए। उन्होंने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गति को भांप नहीं पाए। गेंद ने बल्ला का अंदरूनी किनारा लिया और स्लिप में मौजूद रियान पराग के हाथों में चली गई।
यह भी पढ़ें- भारतीय टीम ने धड़ाधड़ तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, बनाया हाईएस्ट टोटल; संजू-सूर्या ने काटा गर्दा
भुवी ने टी20 इंटरनेशनल पारी की पहली गेंद पर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने तीन बार यह कमाल किया है। ऑलराउंडर हार्दिक और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एक-एक मर्तबा ऐसा किया। वहीं, परवेज T20I पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा तमीम इकबाल और तंजीद हसन के साथ ऐसा हुआ। तमीम ने दो बार पहली गेंद पर विकेट खोया।
T20I पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले भारतीय
भुवनेश्वर कुमार (तीन बार)
हार्दिक पांड्या
अर्शदीप सिंह
मयंक यादव
T20I पारी की पहली गेंद पर आउट वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज
तमीम इकबाल बनाम अफगानिस्तान, देहरादून, 2018
तमीम इकबाल बनाम वेस्टइंडीज, बैसेटेरे, 2018
तंजीद हसन बनाम नेपाल, सेंट विंसेंट, 2024
परवेज हुसैन इमोन बनाम भारत, हैदराबाद, 2024