ind vs eng england make changes for 2nd t20i Brydon Carse comes in for Gus Atkinson मैच हारते ही इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, दूसरे मैच से पहले टीम में किया बदलाव, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng england make changes for 2nd t20i Brydon Carse comes in for Gus Atkinson

मैच हारते ही इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, दूसरे मैच से पहले टीम में किया बदलाव

  • इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। गस एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से टीम में जगह मिली है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
मैच हारते ही इंग्लैंड खेमे में मची खलबली, दूसरे मैच से पहले टीम में किया बदलाव

इंग्लैंड ने गस एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को शामिल करके टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 12 खिलाड़ियों की टीम में एक और विकेटकीपर जेमी स्मिथ को भी शामिल किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को चेन्नई में खेला जाएगा।

गस एटकिंसन कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। गस ने 13 गेंद में दो रन बनाए और गेंदबाजी के दौरान दो ओवर में 38 रन लुटाए। उनके इस खराब प्रदर्शन की वजह से टीम ने बदलाव करने का फैसला किया। कार्से ने इंग्लैंड के लिए 4 मैच खेले हैं और 6 विकेट चटकाए हैं। वह पहली बार भारत में खेलते हुए नजर आएंगे।

इंग्लैंड ने दूसरे मैच के लिए 12 खिलाड़ियों की टीम में जेमी स्मिथ को शामिल करने का फैसला किया है क्योंकि जैकब बेथेल के मैच में भाग लेने पर संशय है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में 14 गेंदों पर 7 रन बनाने वाले बेथेल शुक्रवार को बीमारी के कारण प्री-मैच ट्रेनिंग सेशन में शामिल नहीं हो पाए।

ये भी पढ़ें:शतक पर शार्दुल का धांसू जश्न, मुंबई के खेमे ने खड़े होकर बजाई ताली

भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |