ind vs pak pakistan fast bowler Haris Rauf says There is no pressure in the match against India हार के बावजूद पाकिस्तान के हौसले बुलंद, हारिस राउफ ने कहा- भारत के खिलाफ दो बार जीत चुके हैं, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs pak pakistan fast bowler Haris Rauf says There is no pressure in the match against India

हार के बावजूद पाकिस्तान के हौसले बुलंद, हारिस राउफ ने कहा- भारत के खिलाफ दो बार जीत चुके हैं

  • हारिस राउफ का मानना है कि दुबई में पाकिस्तान की टीम परिस्थितियों को अच्छी तरह जानती है और दो बार भारत को हरा भी चुकी है, इस वजह से मैच को लेकर कोई दबाव नहीं है

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
हार के बावजूद पाकिस्तान के हौसले बुलंद, हारिस राउफ ने कहा- भारत के खिलाफ दो बार जीत चुके हैं

तेज गेंदबाज हारिस राउफ का कहना है कि वे रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले को लेकर बन रही ‘हाइप’ के बावजूद उन्होंने कहा कि उनकी टीम खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाये रखेगी।

कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी।

रऊफ ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे।'' उन्होंने कहा कि वह शत प्रतिशत मैच-फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे की गेंदबाजी करके उन्होंने यह साबित कर दिया है।

राउफ ने कहा, ‘‘हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी। ’’

ये भी पढ़ें:IND vs PAK मैच में किसका पलड़ा भारी? युवराज सिंह ने नहीं दिया भारत का साथ

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है। हारिस राउफ ने कहा, ‘‘हां, सैम अयूब और अब फखर जमां की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। ’’

उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |