IPL 2025 Ishan Kishan pick Top 5 Openers he would love to open with Sehwag Sachin Rohit Abhishek Sharma and Shubman Gill IPL में कौन हैं ईशन किशन के 5 पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर? एक भी विदेशी प्लेयर का नहीं लिया नाम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Ishan Kishan pick Top 5 Openers he would love to open with Sehwag Sachin Rohit Abhishek Sharma and Shubman Gill

IPL में कौन हैं ईशन किशन के 5 पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर? एक भी विदेशी प्लेयर का नहीं लिया नाम

  • ईशान किशन ने आईपीएल के अपने उन पांच पसंदीदा ओपनर्स के नाम बताए हैं, जिनके साथ वह बैटिंग करना पसंद करेंगे। ईशान आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) का हिस्सा हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
IPL में कौन हैं ईशन किशन के 5 पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर? एक भी विदेशी प्लेयर का नहीं लिया नाम

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में अपने पसंदीदा सलामी जोड़ीदारों का खुलासा किया है। ईशान ने उन पांच खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनके साथ वह ओपनिंग करना पसंद करेंगे। उनकी लिस्ट में एक भी विदेशी प्लेयर नहीं हैं। 26 वर्षीय ईशान आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में तूफानी शतक ठोका था। वह मुंबई इंडियंस (एमआई) में ओपनिंग करते थे लेकिन एसआरएच में वन डाउन बैटिंग कर रहे। एसआएच ने ईशान को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 11.25 करोड़ में खरीदा था।

क्रिक फैंटेसी बॉस यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जब ईशान से आईपीएल इतिहास में उनके पसंदीदा पांच ओपनिंग पार्टनर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम लिया। पूर्व विस्फोटक ओपनर सहवाग ने 2015 जबकि महान बल्लेबाज सचिन ने 2013 में आखिरी आईपीएल खेला था। रोहित एमआई का हिस्सा हैं। ईशान जब मुंबई में थे तो रोहित के साथ पारी का आगाज करते थे। शुभमन गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हैं और अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। ईशान और गिल अच्छे दोस्त हैं।

ये भी पढ़ें:IPL में किस भारतीय ने ठोकी सबसे तेज सेंचुरी? ईशान ने तोड़ा विराट का रिकॉर्ड

वहीं, ऑलराउंडर अभिषेक एसआरएच का हिस्सा हैं। वह ट्रैविस हेड के लिए साथ हैदराबाद की पारी शुरू करते हैं। अभिषेक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। ईशान ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ जिस मैच में 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, उसमें अभिषेक ने 11 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया था। ईशान लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर 2023 में खेला था। उन्होंने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। ईशान अब आईपीएल में धमाल मचाकर नेशनल सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की फिराक में होंगे।