मयंक यादव को BCCI मेडिकल टीम से मिली हरी झंडी, आखिर LSG से कब जुड़ेगा तूफानी गेंदबाज?
- तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर चुके हैं। उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम से हरी झंडी मिल चुकी है। मयंक को लेकर अहम अपडेट सामने आया है।

आईपीएल 2025 के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। तूफानी गेंदबाज मयंक यादव चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। उन्हें बीसीसीआई की मेडकिल टीम से हरी झंडी मिल गई है। 'रफ्तार के सौदागर' मयंक जल्दी ही एलएसजी कैंप से जुड़ सकते हैं। हालांकि, उनके खेलने पर फैसला एलएसजी कोचिंग स्टाफ लेगा। मयंक ने आईपीएल 2024 में महज चार मैच खेले थे और अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया। वह लगातार 150 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम में हैं। वह 156.7 KMPH की रफ्तार से गेंद डाल चुके हैं। मयंक को एलएसएजी ने कम मैच खेलने के बावजूद 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
इंडिया टुडे के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि तेज गेंदबाज मयंक अपनी चोटों से उबर चुके हैं और एलएसजी से जुड़ने के लिए तैयार हैं। उनके मंगलवार (15 अप्रैल) को टीम से जुड़ने की उम्मीद है। मयंक को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने हरी झंडी दे दी है। वह खेलने के लिए फिट हैं लेकिन अंतिम फैसला एलएसजी कोचिंग स्टाफ पर निर्भर करेगा, जो खिलाड़ी पर करीबी निगरानी रखेगा। बता दें कि मयंक ने पीठ की चोट की वजह से पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच के बाद से किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेला। मयंक के अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक ठीक होने की उम्मीद थी लेकिन उनके पैर के अंगूठे की चोट के कारण मंजूरी मिलने में देरी हो गई।
एलएसजी के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने सीजन की शुरुआत में 22 वर्षीय मयंक की चोट के बारे में बात की थी। कोच ने खुलासा किया था कि तेज गेंदबाज ने गलती से अपने बिस्तर पर लात मारकर पैर का अंगूठा घायल कर लिया। मयंक की वापसी से एलएसजी के बॉलिंग अटैक को काफी मजबूती मिलेगी। एलएसजी ने शार्दुल ठाकुर को तेज गेंदबाज मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया था, जिन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली एलएसजी फिलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। लखनऊ ने 6 मैचों में से चार जीते और दो गंवाए हैं। पंत ब्रिगेड सातवें मैच में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी।