हैट्रिक हार के बाद CSK की सबसे बड़ी कमजोरी आई सामने, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने खुद बताया
- ऋतुराज गायकवाड़ का मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बॉलिंग पावरप्ले में 15-20 ज्यादा रन दे रही और बैटिंग के दौरान ज्यादा विकेट गंवा रहे हैं। चेन्नई ने जारी सीजन में लगातार तीन मुकाबले गंवाए हैं।
अक्षर पटेल के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को आईपीएल के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा कर मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाई। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लगातार तीसरा मुकाबला गंवाया है। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में शुरुआती चार मैचों में सिर्फ एक मैच जीत सकी है। दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी कमजोरी उजागर की है और उसको सुधारने की सलाद दी है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा, ''पिछले तीन मैचों से चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही हैं। हम कड़ा प्रयास कर रहे हैं और सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन चीजें हमारे हक में नहीं आ रही। मुझे लगता है कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी पावरप्ले चिंता का विषय है। मुझे लगता है कि हम 15-20 रन ज्यादा दे रहे हैं और ज्यादा विकेट भी गंवा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम पावरप्ले में जो भी गेंदबाजी या बल्लेबाजी कर रहा है, उसे लेकर थोड़े ज्यादा चिंतित और अनिश्चित हैं। हम पावरप्ले में एक और विकेट खो रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''पावरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए हमें पॉजिटिव रहने की जरूरत है। सभी को एक साथ आकर समाधान खोजने की जरूरत है। जब भी हम मैदान पर उतरते हैं, चाहे हम गेंदबाजी कर रहे हों या बल्लेबाजी, हमें सकारात्मक रूप से आगे आना होगा।''
चेपॉक स्टेडियम की पिच पर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 183 रन बनाये जिसके जवाब में चेन्नई निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 158 रन ही बना सकी। मौजूदा संस्करण में दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है।
इस जीत के साथ दिल्ली अब तक खेले गये सभी तीन मैच जीत कर अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज हो चुकी है। इससे पहले अक्षर पटेल के नेतृत्व में दिल्ली ने लखनऊ को एक विकेट से और हैदराबाद को सात विकेट से हराया था। दूसरी ओर चेन्नई अब तक खेले गये चार मैचों में तीन को गंवा चुकी है।