नए आईपीएल सीजन से पहले सभी कप्तानों को बुलावा, मीटिंग में क्या बताएगी बीसीसीआई?
- IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों की मीटिंग होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक यह मीटिंग 20 मार्च को मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में होगी।

IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन का आगाज होने से पहले सभी टीमों के कप्तानों की मीटिंग होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक यह मीटिंग 20 मार्च को मुंबई स्थित बीसीसीआई के मुख्यालय में होगी। इस बैठक में आईपीएल टीमों के कप्तानों के अलावा फ्रेंचाइजियों के मैनेजर भी शामिल होंगे। आईपीएल के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।
भेजी गई ई-मेल
इसको लेकर बीसीसीआई/आईपीएल मैनेजमेंट द्वारा सभी फ्रेंचाइजियों को ई-मेल भेजी गई है। क्रिकबज के मुताबिक यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चलेगी। इस दौरान टीमों को आगामी सीजन के लिए हुए बदलावों और नई चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस ब्रीफिंग के बाद ताज होटल में स्पांसर एक्टिविटीज भी होंगी। कुल मिलाकर यह कार्यक्रम चार घंटे तक चलेगा। इसके बाद सभी कप्तानों का फोटो शू्ट होगा।
आमतौर पर अभी तक ऐसी मीटिंग्स और फोटो सेशंस उसी शहर में होते थे, जहां पहला मैच खेला जाना होता था। हालांकि इस बार यह कार्यक्रम बीसीसीआई मुख्यालय में होगा। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार की बैठक में कुछ अहम चीजें हो सकती हैं। अंदाजा है कि इस दौरान नियमों को लेकर कुछ बातचीत हो सकती है।
सभी कप्तानों का हो चुका है ऐलान
बता दें कि अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया जा चुका है। इसके साथ ही सभी दस टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं। इनके नाम हैं, हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस), पैट कमिंस (एसआरएच), ऋतुराज गायकवाड़ (सीएसके), रजत पाटीदार (आरसीबी), ऋषभ पंत (एलएसजी), श्रेयस अय्यर (पंजाब), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), अजिंक्या रहाणे (केकेआर) और शुभमन गिल (गुजरात टाइटंस)।
बता दें कि लगभग सभी खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़ चुके हैं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस भी रविवार को पहुंच गए। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पूरे सीजन में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल एक अहम मैच होगा। यह मैच 25 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल से मात्र दो हफ्ते के बाद 11 जून को होना है।