ipl Hardik Pandya becomes first captain to pick 5 wickets haul in ipl during lsg vs mi match breaks Anil Kumble record IPL में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या, अनिल कुंबले का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl Hardik Pandya becomes first captain to pick 5 wickets haul in ipl during lsg vs mi match breaks Anil Kumble record

IPL में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या, अनिल कुंबले का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

  • हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में पांच विकेट लिए। वह आईपीएल के इतिहास में पांच विकेट हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
IPL में 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या, अनिल कुंबले का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। हार्दिक आईपीएल के 18 साल के इतिहास में पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने अनिल कुंबले का बतौर कप्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ा है। लखनऊ में खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हार्दिक हैट्रिक लेने के करीब भी पहुंच गई थे लेकिन लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाने के बाद वह तीसरी गेंद पर विकेट हासिल नहीं कर सके।

लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार्दिक ने 4 ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिए। कुंबले के नाम अब तक ये रिकॉर्ड था। उन्होंने 16 साल पहले 2009 में 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। कुंबले के नाम 2010 में भी 3.3 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें:एमएस धोनी बनेंगे CSK के कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं अगले मैच से बाहर

जेपी डुमिनी, शेन वॉर्न और युवराज सिंह ने भी बतौर कप्तान चार विकेट हॉल लिए हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 36 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्होंने मारक्रम (53), निकोलस पूरन (12), ऋषभ पंत (दो), डेविड मिलर (27) और आकाश दीप (शून्य) के विकेट झटके।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |