IPL 2025 CSK vs DC Ruturaj Gaikwad could miss upcoming match vs delhi capitals MS Dhoni set to lead chennai super kings एमएस धोनी बनेंगे CSK के कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं अगले मैच से बाहर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 CSK vs DC Ruturaj Gaikwad could miss upcoming match vs delhi capitals MS Dhoni set to lead chennai super kings

एमएस धोनी बनेंगे CSK के कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं अगले मैच से बाहर

  • एमएस धोनी आईपीएल 2025 में कुछ मैचों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल सकते हैं। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हैं, ऐसे में धोनी को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
एमएस धोनी बनेंगे CSK के कप्तान? ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं अगले मैच से बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी आईपीएल 2025 में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में एमएस धोनी कप्तानी कर सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान कोहनी में चोट लगी थी। अगर वह इस मुकाबले से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो धोनी को कमान सौंपी जा सकती है।

माइकल हसी ने कहा, ''मुझे नहीं लगता हमने उसके (कप्तानी) बारे में सोचा है। मैंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग और ऋतुराज ने इस पर चर्चा की होगी। लेकिन हमारे पास एक युवा लड़का (धोनी) है, जो विकेट के पीछे है। शायद वह अच्छा काम कर सकता है।''

ये भी पढ़ें:बुमराह की वापसी के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, अगले दो मैच से हो सकते हैं बाहर

एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांच बार चैंपियन बन चुकी है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ही 5-5 बार ट्रॉफी जीत सकी हैं। चेन्नई में मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस से बात करते हुए बैटिंग कोच माइकल हसी ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ की फिटनेस पर फैसला शुक्रवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रशिक्षण सत्र के दौरान किया जाएगा। उन्होंने ये भी हिंट दिया है कि मैच के दिन उनके खेलने पर फैसला लिया जाएगा।

धोनी ने आईपीएल 2024 की शुरुआत में गायकवाड़ को सीएसके का पूर्णकालिक कप्तान बनने का रास्ता दिया था। फ्रेंचाइजी के इतिहास में धोनी ने 2008 में प्रतियोगिता शुरू होने के बाद से कप्तानी की थी। 2022 में सीएसके ने रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन लगातार हार के कारण धोनी को बीच सत्र में ही पदभार संभालना पड़ा था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |