IPL 2025 If you are outcome based in T20s you would not get anywhere says Jake Fraser McGurk IPL में मैक्गर्क की बढ़ी मुश्किल? अपने प्रदर्शन पर क्या बोला DC का स्टार बल्लेबाज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 If you are outcome based in T20s you would not get anywhere says Jake Fraser McGurk

IPL में मैक्गर्क की बढ़ी मुश्किल? अपने प्रदर्शन पर क्या बोला DC का स्टार बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के युवा जैक फ्रेजर-मैक्गर्क के लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू में ही 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर प्रभावित किया था।

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीSat, 26 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
IPL में मैक्गर्क की बढ़ी मुश्किल? अपने प्रदर्शन पर क्या बोला DC का स्टार बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया के युवा जैक फ्रेजर-मैक्गर्क के लिए यह आईपीएल अच्छा नहीं रहा है। इस 23 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल अपने आईपीएल डेब्यू में ही 234.04 की शानदार स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाकर प्रभावित किया था। इस सेशन में हालांकि उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। छह मैचों के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्रबंधन ने उन्हें शुरुआती प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। इस तरह मैक्गर्क ने करियर की शुरुआत में ही आईपीएल के उतार-चढ़ाव का अनुभव किया है।

अब भी मौका मिलने की उम्मीद
हालांकि मैक्गर्क बाकी मैचों में मौका मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। वह इस सत्र में अपने अब तक के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं। मैक्गर्क ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहाकि यह साल बहुत अच्छा नहीं रहा। लेकिन आप इस खेल में बहुत अधिक परिणाम-आधारित नहीं हो सकते क्योंकि इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहाकि आपको बस प्रॉसेस पर भरोसा करने के साथ अपने मजबूत पक्ष का समर्थन करते रहना होता है। इसके साथ ही आपको अपनी कमजोरियों को मजबूत करने की कोशिश जारी रखनी होती है। उम्मीद है कि एक दिन यह बदल जाएगा और आप फिर से शुरुआत करेंगे। टी-20 क्रिकेट में ऐसा ही होता है।

ये भी पढ़ें:LIVE: बारिश का खलल जारी, अगर 5 ओवर का खेल हुआ तो KKR को कितना टारगेट मिलेगा?
ये भी पढ़ें:KKR vs PBKS मैच में अचानक पड़ी बाधा, क्यों रोकना पड़ा खेल; फिर कब होगा शुरू?

डुप्लेसी की होगी वापसी?
चोट के कारण फाफ डुप्लेसी को इस सत्र में केवल तीन मैच खेलने का मौका मिला है। अभिषेक पोरेल और करुण नायर ने पिछले मैच में हालांकि पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान की शुरुआती एकादश में वापसी हो सकती है। मैक्गर्क ने कहाकि मेरी समझ से वह कल के मैच के लिए उपलब्ध है। उनके चयन के लिए उपलब्ध होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।