Ricky Ponting called Shreyas Iyer a Rolls Royce in third gear said there is no need to be more aggressive than this श्रेयस अय्यर को कोच रिकी पोंटिंग ने बताया तीसरे गियर वाली रॉल्स रॉयस, बोले- इससे ज्यादा आक्रामक..., Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ricky Ponting called Shreyas Iyer a Rolls Royce in third gear said there is no need to be more aggressive than this

श्रेयस अय्यर को कोच रिकी पोंटिंग ने बताया तीसरे गियर वाली रॉल्स रॉयस, बोले- इससे ज्यादा आक्रामक...

  • पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को रिकी पोंटिंग ने तीसरे गियर वाली रॉल्स रॉयस बताया है। उन्होंने कहा है कि इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है। लगातार दूसरा अर्धशतक श्रेयस के बल्ले से निकला है।

Vikash Gaur भाषा, लखनऊWed, 2 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
श्रेयस अय्यर को कोच रिकी पोंटिंग ने बताया तीसरे गियर वाली रॉल्स रॉयस, बोले- इससे ज्यादा आक्रामक...

पंजाब किंग्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत में शानदार अर्धशतक जमाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की तुलना ‘तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस’ से की है। अपनी टीम से बातचीत में पोंटिंग ने खिलाड़ियों को याद दिलाया कि आईपीएल 2025 अभियान में कुछ भी हलके में नहीं लेना है। अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाए, जिसके दम पर पंजाब ने 172 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब की टीम अब आरसीबी के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।

सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाए, जबकि निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जीत के बाद टीम बैठक में कहा, ‘‘कप्तान ने फिर इसे आसान बना दिया। रॉल्स रॉयस अधिकांश समय तीसरे गियर में ही रही। इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है।’’ अय्यर ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले मैच में नाबाद 97 रन बनाए थे। वह आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 149 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं।

पोंटिंग ने टीम से कहा, ‘‘कुछ भी हलके में नहीं लेना है। हमारा रवैया ठीक है और हम बतौर एक परिवार मेहनत करते रहेंगे। मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आएगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘पहले गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने पहले ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। लॉकी फर्ग्युसन ने दूसरे ओवर में चार ही रन दिए। पावरप्ले के दो ओवरों में सात रन देकर एक विकेट चटकाया। पावरप्ले के बाद 35 रन देकर तीन विकेट। सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी चाहे पहला मैच खेल रहे हों या पहली बार मौका मिला हो, उनके योगदान में कमी नहीं है। यह लॉकी का पहला मैच था।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।