Ricky Ponting says as head coach responsible for wins and losses but once the game starts team is handed over to captain रिकी पोंटिंग बोले- हेड कोच के तौर पर मैं हार-जीत के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन मैच शुरू होने पर..., Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Ricky Ponting says as head coach responsible for wins and losses but once the game starts team is handed over to captain

रिकी पोंटिंग बोले- हेड कोच के तौर पर मैं हार-जीत के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन मैच शुरू होने पर...

  • रिकी पोंटिंग ने कहा कि बतौर मुख्य कोच जीत और हार के लिए मैं जिम्मेदार होता है, लेकिन खेल शुरू होने के बाद टीम की जिम्मेदारी कप्तान को सौंप दी जाती है। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को खरीदकर अच्छा काम किया।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
रिकी पोंटिंग बोले- हेड कोच के तौर पर मैं हार-जीत के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन मैच शुरू होने पर...

पंजाब किंग्स को इस बार कोच और कप्तान की नई जोड़ी मिली है। हालांकि, ये जोड़ी पहले भी साथ में काम कर चुकी है। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया था और मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए खजाना खोल दिया था। बाद में श्रेयस को टीम की कप्तानी मिली। पोंटिंग और श्रेयस की जोड़ी पहले दिल्ली कैपिटल्स में नजर आई। दोनों ने साथ में फाइनल तक का सफर तय किया। अब पोंटिंग ने कहा है कि हेड कोच के तौर पर हार-जीत की जिम्मेदारी उनकी होती है, लेकिन मैच शुरू होने पर टीम कप्तान के हाथ में होती है।

रिकी पोंटिंग ने इंडियन एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के एक प्रोग्राम में कहा, "मैं मुख्य कोच हूं और जीत और हार के लिए जिम्मेदार हूं, लेकिन एक बार खेल शुरू होने के बाद, टीम कप्तान को सौंप दी जाती है। खेल शुरू होने के बाद कोच बहुत कम काम कर सकता है। श्रेयस को इस फ्रेंचाइजी में लाकर हमने नीलामी में जो किया, उससे यह बिल्कुल स्पष्ट था, यह मेरे और मालिकों के लिए स्पष्ट था कि हम सबसे अच्छा भारतीय कप्तान चाहते थे। हमें अपना आदमी मिल गया। वह समूह में अब तक शानदार रहा है।"

ये भी पढ़ें:बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी, लेकिन कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर? जानिए

आईपीएल 2025 की बात करें तो पंजाब किंग्स ने लगातार दो मैच जीतकर दमदार शुरुआत की, लेकिन तीसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला अब कल यानी 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर है, जो चंडीगढ़ के मुल्लानपुर का महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम है। इस मैदान पर इस सीजन पंजाब को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में पहले ओवर में दो झटके पंजाब को लगे थे, जिससे टीम उबर नहीं पाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।