गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों पर गरजे वैभव सूर्यवंशी, फिर भी कप्तान शुभमन गिल बोले- उनकी हिटिंग...
वैभव सूर्यवंशी ने 101 रन की धमाकेदार पारी गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेली। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की इस तूफानी शतकीय पारी की तारीफ शुभमन गिल ने भी की और कहा कि आज उनका दिन था।

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ गर्दा उड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी की तारीफ जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने भी की। वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के और सात चौकों की मदद से शतक जड़ा, जो आईपीएल के इतिहास के दूसरा सबसे तेज शतक था। इसके अलावा वे सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने। मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा कि ये उनका दिन था, जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया।
शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "उन्होंने पावरप्ले में हमसे गेम छीन लिया और इसका श्रेय उन्हें जाता है। कुछ चीजें ऐसी थीं जो हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर ऐसी बातें कहना बहुत आसान है। कुछ मौके हमें जल्दी मिले, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर हमें एक ग्रुप के रूप में काम करने की जरूरत है।"
गिल ने दूसरी पारी में बाहर बैठने को लेकर कहा, "मेरी पीठ में थोड़ी ऐंठन महसूस हुई और हमें इसके कुछ दिन बाद एक और मैच खेलना है, इसलिए फिजियो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे।" मैच को लेकर आगे कहा, "पिछले मैच में जो हुआ - जीत या हार - हम मैच दर मैच चलते हैं। अगला मैच अहमदाबाद में है, हमने वहां अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे जारी रख पाएंगे।"
वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक को लेकर शुभमन गिल ने कहा, "यह उनका दिन था। उनकी बल्लेबाजी बहुत शानदार थी और उन्होंने अपने दिन का पूरा फायदा उठाया।" वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो आईपीएल में किसी भी भारतीय का सबसे तेज शतक है। यहां तक कि वे इस लीग ही नहीं, बल्कि प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।