umpires check batter s bat size on the field itself in ipl to ensure no over size bat used IPL : कहीं मानक से बड़े आकार का बल्ला तो इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्लेबाज? मैदान पर ही जांच रहे अंपायर, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025umpires check batter s bat size on the field itself in ipl to ensure no over size bat used

IPL : कहीं मानक से बड़े आकार का बल्ला तो इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्लेबाज? मैदान पर ही जांच रहे अंपायर

आईपीएल के दौरान खूब छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिल रही है। इस बीच अंपायर अब मैदान में ही खिलाड़ियों के बल्लों की जांच करने लगे हैं कि वे मानक आकार के हैं या नहीं। अभी तक ड्रेसिंग रूम में ही बल्लों की जांच होती थी लेकिन तब इस बात की संभावना बनी रहती थी कि मैदान पर उतरते वक्त खिलाड़ी बल्ला बदल दे।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाMon, 14 April 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
IPL : कहीं मानक से बड़े आकार का बल्ला तो इस्तेमाल नहीं कर रहे बल्लेबाज? मैदान पर ही जांच रहे अंपायर

मैदानी अंपायरों ने परंपरा से हटकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र के दौरान बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकने के लिए मैदान पर ही बल्ले के आकार की जांच करना शुरू कर दिया है। बल्ले के आकार की जांच करना एक प्रचलित चलन है लेकिन पिछली बार तक इस प्रक्रिया का पालन ड्रेसिंग रूम के अंदर ही किया जाता था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हालांकि पावर-हिटिंग के इस जमाने में अधिक सतर्क रहने के लिए मैच अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर मैदान पर ही बल्ले की किसी भी तरह से जांच करने की अनुमति दी है।

आईपीएल में 100 से अधिक और कई अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग कर चुके बीसीसीआई के एक पूर्व अंपायर ने भी इस घटनाक्रम पर आश्चर्य व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत?
ये भी पढ़ें:करुण नायर ने दिखा दिया किस मिट्टी के बने हैं; टीम इंडिया में मिलेगी जगह?
ये भी पढ़ें:MI की जीत के हीरो कर्ण शर्मा ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट, कब टूटी दिल्ली की लय

इस पूर्व अंपायर ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘अंपायर बल्ले के आकार का जांच करने के लिए एक उपकरण ‘बैट गेज’ को अपने पास रखते हैं। अगर बल्ला उस गेज से गुजरता है, तो इसे स्वीकार्य माना जाता है। हम सभी ने ड्रेसिंग रूम के अंदर पारी शुरू होने से पहले बल्ले की जांच की है। खिलाड़ी अपना बल्ला सौंप देते हैं और जांच हो जाती है।’

उन्होंने कहा, ‘अब सवाल यह है कि क्या किसी खिलाड़ी ने जांच के लिए एक बल्ला दिया था और मैदान पर दूसरे का इस्तेमाल किया था। अगर ऐसा हुआ है, तो यह प्रोटोकॉल स्वागत योग्य है। खिलाड़ी हमेशा कई बल्ले रखते हैं। बल्ले का वजन अलग-अलग हो सकता है, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई (बल्ले का अगला हिस्सा), गहराई (बल्ले का बीच का हिस्सा) और किनारे की चौड़ाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा निर्धारित सीमा के अंदर होनी चाहिए।’

नियमों के अनुसार, बल्ले के मुख की चौड़ाई 4.25 इंच (10.79 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले के मध्य भाग (उभरा हुआ भाग) की मोटाई 2.64 इंच (6.7 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती।

किनारे की अधिकतम चौड़ाई 1.56 इंच (चार सेमी) से अधिक नहीं हो सकती। बल्ले की लंबाई हैंडल के शीर्ष से आधार तक 38 इंच (96.4 सेमी) से अधिक नहीं हो सकती।

पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के फिल साल्ट और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के बल्ले को मैदान पर खेल के दौरान बैट गेज से मापा गया था। इन सभी खिलाड़ियों के बल्ले का आकार सही पाया गया था।

आईपीएल में इस बार छक्कों की बरसात हो रही है। चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच सोमवार को होने वाले मैच से पहले तक मौजूदा सत्र में कुल 525 छक्के लग चुके हैं। इनमें से 31 छक्के तो अकेले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने लगाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।