बड़बोले शाहिद अफरीदी पर जब पाकिस्तानियों ने ही बरसाए थे थप्पड़, क्यों वायरल हुआ पुराना वीडियो?
शाहिद अफरीदी अपने बड़बोलेपन और भारत के खिलाफ जहरीली जुबान की वजह से कुख्यात हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने इंडियन आर्मी को लेकर बकवास किया था। शिखर धवन ने तब उन्हें खूब लताड़ा था। अब धवन के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट ने अफरीदी की पाकिस्तानियों द्वारा ही कुटाई का पुराना वीडियो पोस्ट किया है।

अपने दौर के खतरनाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी अपने बड़बोलेपन के लिए कुख्यात हैं। पाकिस्तान का यह पूर्व क्रिकेटर जब तब भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी उन्होंने इंडियन आर्मी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के बारे में भला-बुरा कहा था। इसे लेकर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई थी। अब अफरीदी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी ही उनकी जमकर कुटाई करते दिख रहे हैं।
क्यों वायरल हुआ शाहिद अफरीदी का पुराना वीडियो?
शाहिद अफरीदी के पुराने वीडियो के अभी वायरल होने की वजह है शिखर धवन के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से किया गया एक्स पर पोस्ट। दरअसल, शिखर धवन से लताड़ खाने के बाद अफरीदी ने खाली कप के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर धवन से कहा था कि आओ तुम्हें चाय पिलाता हूं शिखर। उनके पोस्ट में तंज था।
अफरीदी ने चाय के प्याले के साथ कसा था तंज
अफरीदी चाय के प्याले के साथ तस्वीर के जरिए इंडियन एयर फोर्स के पायलट अभिनंदन के बहाने तंज कस रहे थे। अभिनंदन ने 2019 में पुलवामा हमले के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक में हिस्सा लिया था। उन्होंने पाकिस्तान के एक F-16 विमान को कैट फाइट के दौरान मार गिराया था लेकिन इस दौरान उनका लड़ाकू विमान भी हादसे का शिकार हो गया था। अभिनंदन पैराशूट से पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में उतरे थे। तब पाकिस्तान ने उन्हें बंधक बना लिया था। भारत ने तब पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी थी कि हमारे जांबाज पायलट को सकुशल छोड़ दो, नहीं तो बहुत पछताना पड़ेगा।
भारत के सख्त तेवरों से पाकिस्तान की सिट्टी-पुट्टी गुम हो गई थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने आनन-फानन में वहां की संसद में ऐलान किया कि अभिनंदन को छोड़ा जाएगा। जांबाज पायलट जब पाकिस्तान के कब्जे में थे तब चाय के प्याले के साथ उनकी एक तस्वीर ली गई थी। शाहिद अफरीदी चाय के प्याले के साथ उसी ओर इशारा कर रहे थे।
शिखर धवन के पैरोडी अकाउंट ने अफरीदी को दिखाई 'औकात'
इसी पोस्ट के जवाब में धवन के पैरोडी अकाउंट ने अफरीदी की लात-घूसों से पिटाई का पुराना वीडियो पोस्ट कर लिखा है, 'तू मुझे क्या चाय पिलाएगा। तुझे तो खुद के लोग चाय नहीं पिलाते।'
कब का है वीडियो?
अफरीदी की कुटाई का ये वीडियो 2012 का है। 23 मार्च 2012 को वह ढाका से कराची लौटे थे और उसी दौरान एयरपोर्ट पर ही वह एक फैन से उलझ गए। बात तब बिगड़ी जब बदमिजाज अफरीदी ने उस फैन पर हाथ उठा दिया। फिर क्या था, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़े और धक्कामुक्की की। किसी तरह अफरीदी गुस्साई भीड़ के चंगुल से बच पाए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।