KKR vs SRH Pitch Report IPL 2025 15th Match Eden Gardens Kolkata Highest Score and Toss Prediction KKR vs SRH Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जाने, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs SRH Pitch Report IPL 2025 15th Match Eden Gardens Kolkata Highest Score and Toss Prediction

KKR vs SRH Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जाने

  • KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
KKR vs SRH Pitch Report: ईडन गार्डन्स की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जाने

KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला आज यानी गुरुवार, 3 अप्रैल को कोलकाता के ईडान गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है। केकेआर और एसआरएच दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला हारकर यहां पहुंची है, ऐसे में उनकी नजरें जीत के ट्रैक पर लौटने पर होगी। कोलकाता अपने होम ग्राउंड पर यह दूसरा मैच खेलने वाली है, सीजन के ओपनिंग मुकाबले में उन्हें आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उम्मीद है कि केकेआर आज अपने घर पर पहला मुकाबला जीतेगी। आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमें बॉटम-3 में लगी हुई है। आईए एक नजर डालते हैं ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट पर-

ये भी पढ़ें:बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, साई सुदर्शन नंबर-1 बनने के करीब

केकेआर वर्सेस एसआरएच पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में अभी तक ईडन गार्डन्स में एक ही मैच खेला गया है, जहां आरसीबी ने 16 ओवर में 175 रनों का पीछा किया था। हालांकि आज के मुकाबले में पिच थोड़ी थीमी रहने की उम्मीद है जिससे स्पिनर्स को फायदा मिल सकता है और बल्लेबाजों को मुश्किल हो सकती है। पिछले सीजन पर गौर करें तो यहां टारगेट का पीछा करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली थी, 6 में से चार मैच पहले बॉलिंग करने वाली टीम जीती थी और जो दो मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते थे उसमें जीत का अंतर 4 व 1 रन का था। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें आज भी पहले बॉलिंग करना पसंद करेगी।

ये भी पढ़ें:RCB ने हार के साथ खोया पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज, अब टॉप पर इस टीम का राज

ईडन गार्डन्स IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े

मैच- 94

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 38 (40.43%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 56 (59.57%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 50 (53.19%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 44 (46.81%)

हाईएस्ट स्कोर- 262/2

लोएस्ट स्कोर- 49

हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 262/2

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 162.90

केकेआर वर्सेस एसआरएच आईपीएल हेड टू हेड

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में कुल 28 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं एसआरएच को इस दौरान 9 ही जीत मिली है। ऐसे में आज कोलकाता का पलड़ा भारी रहने वाला है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |