IPL 2025 Orange and Purple Cap Updated List After RCB vs GT 14th Match Jos Buttler Sai Sudharsan Nicholas Pooran IPL 2025: जोस बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, साई सुदर्शन नंबर-1 बनने के करीब; पर्पल कैप पर किसका राज?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange and Purple Cap Updated List After RCB vs GT 14th Match Jos Buttler Sai Sudharsan Nicholas Pooran

IPL 2025: जोस बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, साई सुदर्शन नंबर-1 बनने के करीब; पर्पल कैप पर किसका राज?

  • IPL 2025 Orange and Purple Cap Updated List- गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप की रेस में नंबर-1 बनने के नजदीक है, वहीं आरसीबी के खिलाफ धुआंधार पारी खेलने वाले जोस बटलर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 3 April 2025 08:04 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025: जोस बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, साई सुदर्शन नंबर-1 बनने के करीब; पर्पल कैप पर किसका राज?

IPL 2025 Orange and Purple Cap Updated List- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। आरसीबी के खिलाफ 170 रनों की रन चेज में अहम भूमिका निभाने वाले जीटी के साई सुदर्शन और जोस बटलर को आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में तगड़ा फायदा हुआ है। साई सुदर्शन अब पहला पायदान हासिल करने के बेहद नजदीक पहुंच गए हैं। वहीं जोस बटलर भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वहीं जीटी के आर साई किशोर ने भी पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल 2025 की ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल लखनऊ सुपर जाएंट्स के निकोलस पूरन और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन के बीच जंग दिख रही है। दोनों के बीच अब मात्र तीन रनों का अंतर ही रह गया है। पूरन 189 रनों के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं, वहीं सुदर्शन 186 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है। सुदर्शन आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 49 रन पर आउट हो गए, अगर वह चार और रन बना लेते तो वह ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेते।

ये भी पढ़ें:RCB ने हार के साथ खोया पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज, अब टॉप पर इस टीम का राज

वहीं 170 की रनचेज में 73 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले जोस बटलर आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। बटलर के नाम इस सीजन अब 166 रन हो गए हैं।

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बैट्समैन ट्रैविस हेड टॉप-5 की लिस्ट में बने हुए हैं। बता दें, श्रेयस अय्यर अभी तक इस सीजन एक भी बार आउट नहीं हुए हैं।

प्लेयरमैचरनऔसतस्ट्राइक रेटचौकेछक्के
निकोलस पूरन318963219.771715
साई सुदर्शन318662157.63169
जोस बटलर316683172.92149
श्रेयस अय्यर2149-206.94813
ट्रैविस हेड313645.33191.55186

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

गुजरात टाइटंस के आर साई किशोर ने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है। वह अब कुल 6 विकेट के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेजलवुड को भी फायदा हुआ है और वह तीसरे पायदान पर है। उन्हें जीटी के खिलाफ 1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें:RCB नहीं झेल पाई ये नुकसान, GT से हारने पर कप्तान पाटीदार ने कबूला कड़वा सच

पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहम अपने पहले पायदान पर बरकरार है।

प्लेयरमैचविकेटऔसत
नूर अहमद399.11
मिचेल स्टार्क289.62
जोश हेलवुड3614.33
आर साई किशोर3614.83
खलील अहमद3615.83
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |