Indian Red Cross Society Elections Returning Officer Ensures Fair Process आरओ ने की चुनावी प्रक्रिया की जांच, मतदान 20 को, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsIndian Red Cross Society Elections Returning Officer Ensures Fair Process

आरओ ने की चुनावी प्रक्रिया की जांच, मतदान 20 को

मधुपुर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव की प्रक्रिया की निगरानी रिटर्निंग ऑफिसर यामुन रविदास कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव संचालन समिति के सदस्यों से जानकारी ली और शांतिपूर्ण चुनाव कराने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरTue, 8 April 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
आरओ ने की चुनावी प्रक्रिया की जांच, मतदान 20 को

मधुपुर प्रतिनिधि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर सह अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने सोमवार को चुनावी प्रक्रिया की जायजा का लेने पनाहकोला स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय पहुंचे व चुनाव संचालन समिति सदस्यों से नामांकन और अन्य चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि एसडीओ राजीव कुमार के निर्देशानुसार उन्हें शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दायित्व को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव कार्य को संचालित किया जा रहा है। रेडक्रॉस सोसाइटी एक प्रकार का समाज के लिए संजीवनी बूटी है, जो दायित्व मिला है, उसे निभाया जा रहा है। उनके साथ सहायक निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार पांडेय और बीडीओ अजय कुमार दास भी चुनाव संचालन में सहयोग करेंगे। चुनाव में 25 कार्यकारिणी सदस्य चुने जाएंगे। आरओ ने सभी पक्षों से नियमों का पालन करने की अपील की है, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।