MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने 12 रनों से जीता मैच
MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 12 रनों से विजयी परचम फहराया है। क्रुणाल ने 20वें ओवर में 19 रन डिफेंड किए। उन्होंने महज 6 रन दिए और तीन विकेट चटकाए।

आरसीबी ने आईपीएल 2025 में तीसरा मैच जीता
MI vs RCB Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल 2025 में जीत की पटरी पर लौट आई है। आरसीबी ने सोमवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ 12 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। आरसीबी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 222 का टारगेट रखा, जिसके जवाब में एमआई ने 9 विकेट गंवाकर 209 रन जोड़े। आरसीबी ने 10 साल बाद वानखेड़े में मुंबई को हराया है। तिलक वर्मा (29 गेंदों में 56, चार चौके, चार सिक्स) और हार्दिक पांड्या (12 गेंदों में 42, तीन चौके, चार सिक्स) की मेहनत बेकार चली गई। दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी कर मुंबई की मैच में वापसी कराई थी मगर अंत पक्ष में नहीं रहा। क्रुणाल पांड्या ने चार, यश दयाल और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए। मुंबई ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में से चार गंवा दिए हैं। वहीं, आरसीबी ने चार मैचों में से तीन अपने नाम किए हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। यश दयाल ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा (17) को बोल्ड कर दिया। रियान रिकेल्टन (17) चौथे ओवर में पवेलियन लौटे। विल जैक्स (22) और सूर्यकुमार यादव (28) ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। मुंबई ने 94 रनों पर चार विकेट खो दिए, जिसके बाद तिलक ने कप्तान हार्दिक के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 34 गेंदों में 89 रनों की पार्टनरशिप की। मुंबई को आखिरी 18 गेंदों में 41 रन की जरूरत थी। हालांकि, तिलक 18वें और हार्दिक 19वें ओवर में आउट हो गए। मुंबई को 20वें ओवर में 19 रनों की दरकार थी लेकिन क्रुणाल पांड्या ने 6 रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने मिचेल सैंटनर (8), नमन धीर (11) और दीपक चाहर (0) का शिकार किया और आरसीबी को जीत दिलाई।
इससे पहले, आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन जुटाए। बेंगलुरु के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों में 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट और कप्तान हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट चटकाए। विग्नेश पुथुर ने एक शिकार किया। वहीं, जनवरी के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाली तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कोई विकेट नहीं मिला। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी आरसीबी शुरुआत अच्छी नहीं रही। बोल्ट ने पहले ओवर में फिल साल्ट (4) को बोल्ड कर दिया।
इसके बाद, कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (22 गेंदों में 37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। कोहली कप्तान रजत पाटीदार के संग तीसरे विकट के लिए 48 रनों की पार्टनरशिप की। हार्दिक ने 15वें ओवर में कोहली और लियाम लिविंगस्टोन (0) का शिकार किया। ऐसे में पाटीदार ने जितेश शर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 69 रन जोड़कर आरसीबी को 200 के पार पहुंचाया। पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार सिक्स शामिल हैं। जितेश 19 गेंदों में 40 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके और चार छक्के मारे। बोल्ट ने चार ओवर के स्पेल में 57 रन लुटाए। उन्होंने पहली बार आईपीएल में किसी मैच में पचास से ज्यादा रन खर्च किए।
MI 209/9 (20 ओवर)
RCB 221/5 (20 ओवर)
MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने 12 रनों से जीता मैच
MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने मुंबई के खिलाफ 12 रनों से विजयी परचम फहराया है। क्रुणाल ने 20वें ओवर में 19 रन डिफेंड किए। उन्होंने महज 6 रन दिए और तीन विकेट चटकाए।
MI vs RCB Live Score: हार्दिक पांड्या फिफ्टी से चूके
MI vs RCB Live Score: मुंबई का छठा विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा है। उन्हें हेजलवुड ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच कराया। हार्दिक ने 15 गेंदों में 42 रन जोड़े, जिसमें तीन चौके और चार सिक्स शामिल हैं। मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार है। मिचेल सैंटनर 8 और नमन धीर 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
MI vs RCB Live Score: तिलक बने भुवी का शिकार
MI vs RCB Live Score: तिलक वर्मा फिफ्टी जड़कर आउट हो गए हैं। उन्हें भुवनेश्वह ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर साल्ट के हाथों कैच कराया। तिलक ने 29 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। उन्होंने हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की।
MI vs RCB Live Score: तिलक वर्मा ने जड़ा अर्धशतक
MI vs RCB Live Score: तिलक वर्मा (56*) ने 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा है। यह उनके आईपीएल करियर की सातवीं फिफ्टी है। हार्दिक का जलवा भी जारी है। वह 11 गेंदों में 25 रन बनाकर टिके हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मुंबई को 18 गेंदों में 41 रनों की दरकार है।
MI vs RCB Live Score: फिफ्टी के करीब तिलक वर्मा
MI vs RCB Live Score: तिलक वर्मा फिफ्टी के करीब पहुंच गए हैं। वह 23 गेंदों में 46 रन बटोर चुके हैं। तिलक ने 16वें ओवर में भुवी के खिलाफ छक्का और चौका लगाया। हार्दिक 34 के निजी स्कोर पर हैं। मुंबई को 24 गेंदों में जीत के लिए 52 रनों की जरूरत है।
MI vs RCB Live Score: मुंबई ने मैच में की वापसी
MI vs RCB Live Score: मुंबई ने मैच में वापसी कर ली है। 15 ओवर के बाद एमआई का स्कोर 157/4 है। क्रुणाल पांड्या ने 15वें ओवर में 19 रन खर्च किए। हार्दिक ने भाई क्रुणाल के खिलाफ दो शानदार छक्के जमाए। एमआई को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 65 रनों की जरूरत है।
MI vs RCB Live Score: हार्दिक ने हेजलवुड को कूटा
MI vs RCB Live Score: हेजलवुड को14वें ओवर में 22 रन लुटाए। कप्तान हार्दिक ने हेजलवुड को कूटा। हार्दिक ने दूसरी गेंद पर छक्का, तीसरी पर चौका, चौथी पर छक्का और पांचवीं गेंद पर छक्का मारा। हार्दिक 20 और तिलक 30 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
MI vs RCB Live Score: सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन
MI vs RCB Live Score: एमआई का चौथा विकेट सूर्यकुमार यादव के तौर पर गिरा है। वह 26 गेंदो में 28 रन बनाकर लौटे, जिसमें पांच चौके शामिल हैं। उन्हें यश दयाल ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच कराया। सूर्या को इसी ओवर की दूसरी गेंद पर जीवनदान मिला थी लेकिन वह फायदा नहीं उठा सके।
MI vs RCB Live Score: क्रुणाल ने जैक्स को भेजा पवेलियन
MI vs RCB Live Score: क्रुणाल पांड्या ने आरसीबी को तीसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने 10वें ओवर में विल जैक्स को पवेलियन भेजा, जिन्होंने 18 गेंदों में 22 रन बनाए। जैक्स ने कोहली को कैच माया। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। सूर्यकुमार 23 रन बनाकर टिके हैं। अब तिलक वर्मा उतरे हैं।
MI vs RCB Live Score: क्रुणाल ने जैक्स को भेजा पवेलियनपावरप्ले में 50 के पार मुंबई
MI vs RCB Live Score: मुंबई ने शुरुआती 6 ओवर में दो विकेट गंवाकर 54 रन जोड़े। एमआई की उम्मीदें अब विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव पर टिकी हैं। जैक्स 14 और सूर्या 6 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
MI vs RCB Live Score: हेजलवुड के जाल में फंसे रिकेलटन
MI vs RCB Live Score: मुबई का दूसरा विकेट रयान रिकेलटन के रूप में गिरा है। उन्हें जोश हेजलवुड ने चौथे ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट किया। मैदानी अंपायर ने आरसीबी की अपील को नकार दिया था, जिसके बाद रिव्यू लिया गया और फैसला पलटना पड़ा। रिकेलटन ने 10 गेंदों चार चौकों के जरिए 17 रन जोड़े। विल जैक्स (4*) का साथ देने आए सूर्यकुमार यादव आए हैं।
MI vs RCB Live Score: रोहित बने दयाल का शिकार
MI vs RCB Live Score: मुंबई का पहला विकेट रोहित शर्मा के तौर पर गिरा है। उन्हें तेज गेंदबाज यश दयाल ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्ड किया। रोहित ने 9 गेंदों में 17 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। रोहित आईपीएल 2025 में अब तक धमाल नहीं मचा सके हैं।
MI vs RCB Live Score: मुंबई की पारी हुई शुरू
MI vs RCB Live Score: मुंबई की पारी शुरू हो गई है। रोहित शर्मा और रयान रिकेलटन लक्ष्य का पीछा करने आए हैं। भुवनेश्वर ने पहले ओवर में 13 रन दिए। रोहित ने चौथी गेंद पर छक्का मारा जबकि रिकेलटन ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया।
MI vs RCB Live Score: मुंबई को मिला 222 का टारगेट
MI vs RCB Live Score: मुंबई को 222 रनों का टारगेट मिला है। बुमराह ने 20वें ओवर में 8 रन खर्च किए। जितेश ने एक छक्का लगाया। जितेश 20 और टिम डेविड 1 रन बनाकर नाबाद रहे।
MI vs RCB Live Score: आरसीबी पहुंची 200 के पार
MI vs RCB Live Score: आरसीबी 200 रनों के पार पहुंच गई है। बोल्ट ने 19वें ओवर में 15 रन दिए। जितेश ने दो छक्के लगाए। बोल्ड ने आखिरी गेंद पर पाटीदार को विकेटकीपर रयान रिकेलटन के हाथों कैच कराया। रिकेलटन ने दौड़कर शानदार कैच लपका। पाटीदार ने 32 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। बुमराह आखिरी ओवर डालेंगे।
MI vs RCB Live Score: रजीत पाटीदार ने ठोकी फिफ्टी
MI vs RCB Live Score: रजीत पाटीदार ने 26 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी है। यह उनके आईपीएल करियर की नौवीं फिफ्टी है। हार्दिक ने 17वें ओवर में 23 रन लुटाए। पाटीदार ने हार्दिक को आड़े हाथ लिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर पचासा कंप्लीट किया और फिर अगली गेंद पर भी हवाई फायर किया। पाटीदार ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा। वहीं, ने आखिरी गेंद पर चौका जमाया।
MI vs RCB Live Score: ट्रेंट बोल्ट की लगी क्लास
MI vs RCB Live Score: ट्रेंट बोल्ट की 16वें ओवर में क्लास लगी। उन्होंने 18 रन खर्च किए। जितेश शर्मा चौका-छक्का जबकि पाटीदार ने चौका जमाया। जितेश 12 और पाटीदार 44 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
MI vs RCB Live Score: कोहली बने हार्दिक का शिकार
MI vs RCB Live Score: आरसीबी का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा है। उन्होंने 42 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और दो सिक्स शामिल हैं। कोहली को हार्दिक पांड्या ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को कैच कराचा। हार्दिक ओवर की तीसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को बुमराह को लपकवाया। लिविंगस्टोन का खाता नहीं खुला।
MI vs RCB Live Score: कोहली ने किया मुंबई की नाक में दम,
MI vs RCB Live Score: कोहली ने मुंबई के गेंदबाजों की नाक में दम कर रखा है। वह 38 गेंदों में 60 रन बना चुके हैं। कप्तान रजत 16 गेंदों में 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने हार्दिक के खिलाफ 13वें ओवर में दो चौके मारे।
MI vs RCB Live Score: विराट कोहली ने ठोका अर्धशतक
MI vs RCB Live Score: विराट कोहली (52*) ने 29 गेंदों में अर्धशतक ठोका है। यह उनके आईपीएल करियर की 57वीं फिफ्टी है। कोहली ने विग्नेश पुथुर द्वारा डाले गए 9वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक कंप्लीट किया। पुथुर ने ओवर की आखिरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल का शिकार किया, जिन्होंने वेल जैक्स को कैच थमाया। पडिक्कल ने 22 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की। कोहली का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार आए हैं।
MI vs RCB Live Score: पावरप्ले में बेंगलुरु ने उड़ाया गर्दा
MI vs RCB Live Score: पावरप्ले में बेंगलुरु ने गर्दा उड़ा दिया। आरसीबी ने शुरुआती 6 ओवर में एक विकेट गंवाकर 73 रन बटोरे। कोहली 36 और पडिक्कल 32 के निजी स्कोर पहुंच गए हैं।
MI vs RCB Live Score: आरसीबी पहुंची 50 रनों के पार
MI vs RCB Live Score: आरसीबी पांच ओवर में 50 रनों के पार पहुंच गई है। कोहली ने पांचवें ओवर में भी दो चौके ठोके। वह 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
MI vs RCB Live Score: कोहली ने बुमराह के खिलाफ ठोका छक्का
MI vs RCB Live Score: कोहली लगातार आक्रामक रुख अपना रहे हैं। उन्होंने बोल्ट द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में दो चौके मारे और फिर जसप्रीत बुमराह के चौथे ओवर में शानदार छक्का जड़ा। उन्होंने कदमों का इस्तेमाल करते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर से हवाई फायर किया। कोहली 26 और पडिक्कल 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
MI vs RCB Live Score: विराट कोहली का खुला खाता
MI vs RCB Live Score: दीपत चाहर ने दूसरे ओवर में 9 रन दिए, जो विराट कोहली के बल्ले से निकले। कोहली ने तीसरी-पांचवीं गेंद पर डबल लिया जबकि चौथी पर चौका ठोका। वहीं, कोहली ने आखिरी गेंद पर सिंगल लिया।
MI vs RCB Live Score: बोल्ट ने साल्ट को किया बोल्ड
MI vs RCB Live Score: आरसीबी ने खराब आगाज किया है। ट्रेंट बोल्ड ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर फिल साल्ट को बोल्ड कर दिया। साल्ट ने पहली गेंद पर चौका मारा लेकिन बोल्ट ने अगली पर लेग स्टंप उखाड़ दिया। साल्ट ने फ्लिक करने की कोशिश की थी। उनके आउट होने के बाद बैटिंग करने आए देवदत्त पडिक्कल ने भी चौका लगाया। फिलहाल विराट कोहली का खाता नहीं खुला है।
MI vs RCB Live Score: इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट लिस्ट
MI vs RCB Live Score: आरसीबी: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, कॉर्बिन बॉश, रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा
MI vs RCB Live Score: दोनों की प्लेइंग इलेवन
MI vs RCB Live Score: आरसीबी प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल
मुंबई की प्लेइंग इलेवन: विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर
MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है।
MI vs RCB Live Score: कुछ देर में होगा टॉस
MI vs RCB Live Score: मुंबई और बेंगलुरु का मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। कप्तान हार्दिक पांड्या और रजत पाटीदार शाम सात बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।
MI vs RCB Live Score: वानखेड़े में दिखेगा धूम-धड़ाका?
MI vs RCB Live Score: वानखेड़े में आज बल्लेबाजों का धूम-धड़ाका देखने को मिल सकता है। मुंबई की लाल मिट्टी की पिचें बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती हैं। यहां की बाउंड्री छोटी हैं। हालांकि, अहम सवाल यह है कि क्या ओस कोई भूमिका निभाएगी। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को फायदा मिलने की संभावना है। वैसे, यह फायदा कितना महत्वपूर्ण होगा सोमवार की रात घास पर नमी के स्तर पर निर्भर करेगा।
MI vs RCB Live Score: आरसीबी के लिए ये अच्छा संकेत
MI vs RCB Live Score: आरसीबी के पास बड़ा स्कोर बनाने के लिए कुशल बल्लेबाज हैं। फिल साल्ट और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाज उसे आक्रामकता प्रदान करते हैं जबकि कप्तान रजत पाटीदार भी बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड ने आखिरी ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की है जो टीम के लिए अच्छा संकेत है। आरसीबी के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार के रूप में मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन उसके स्पिनर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
MI vs RCB Live Score: बुमराह ने प्रैक्टिस में दिखाया दमखम
MI vs RCB Live Score: जसप्रीत बुमराह ने रविवार को मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन में पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी की। बुमराह इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। पीट की चोट से उबर कर वह लंबे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उनके मैदान पर आते ही एमआई के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया। बुमराह ने बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी के साथ वार्मअप किया और फिर अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजों को परेशान किया।
MI vs RCB Live Score: हेड-टू हेड रिकॉर्ड
MI vs RCB Live Score: एमआई और आरसीबी ने आपस में कुल 33 मैच खेले हैं। मुंबई का पलड़ा भारी रहा है। मुंबई ने 19 बार आरसीबी को हराया है। वहीं, बेंगलुरु टीम ने एमआई के खिलाफ 14 मैचों में जीत हासिल की।
MI vs RCB Live Score: मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
MI vs RCB Live Score: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेट्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
MI vs RCB Live Score: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्क्वॉड
MI vs RCB Live Score: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल।