मोहम्मद रिजवान ने इस भारतीय को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज, उनको सामना करने में लगता है डर
- मोहम्मद रिजवान से जब उस तेज गेंदबाज का नाम पुछा जिन्होंने उन्हें 22 गज की पिच पर मुश्किल में डाला है, तो उन्होंने और किसी का नहीं बल्कि दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।

पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान से जब उस तेज गेंदबाज का नाम पुछा जिन्होंने उन्हें 22 गज की पिच पर मुश्किल में डाला है, तो उन्होंने और किसी का नहीं बल्कि दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। वहीं इसी सवाल का जवाब देते हुए उनके साथी फखर जमन ने जोफ्रा आर्चर का नाम लिया। बता दें, भारत और पाकिस्तान की आखिरी भिड़ंत हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 12 साल बाद अपने नाम किया। मोहम्मद रिजवान और फखर जमन के साथ नसीम शाह ने हाल ही में एक शो में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने ऐसे कई रोचक सवालों के जवाब दिए, इस दौरान उन्होंने एंकर की भूमिका निभा रहे पूर्व गेंदबाज वहाब रियाज के साथ खुलकर बात की।
वाहब रियाज ने इस दौरान उनसे पूछा कि उन्हें अब तक का सबसे 'मुश्किल खिलाड़ी' कौन सा लगा है। तो रिजवान ने सबसे पहले जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का नाम लिया, एक ऐसा गेंदबाज जिसने उन्हें पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद परेशान किया था। लेकिन पिछले कुछ सालों में रिजवान के लिए हेजलवुड की जगह भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ले ली है।
जसप्रीत बुमराह ने भारत में हुए 2023 वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद रिजवान को 49 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया था।
शो के दौरान रिजवान ने कहा, "जब मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मुझे लगा कि जोश हेजलवुड का सामना करना मेरे लिए सबसे कठिन था। लेकिन अब यह जसप्रीत बुमराह है।"
वहीं फखर जमन ने कहा, "मैं आपको परिस्थितियों के अनुसार बता सकता हूं। लेकिन मुझे लगता है कि नई गेंद से जोफ्रा आर्चर का सामना करना मुश्किल था।"
नसीम ने बल्लेबाज पर ध्यान केंद्रित किया और इंग्लैंड के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान जोस बटलर को सबसे मुश्किल बल्लेबाज बताया। नसीम ने कहा, "हाल ही में, मुझे लगता है कि जोस बटलर व्हाइट-बॉल क्रिकेट में एक कठिन बल्लेबाज हैं।"