nitish rana on how phone calls from rahul dravid and wife before match do magic RR vs CSK: मैच से पहले खेलने पर था सस्पेंस, फिर द्रविड़ का आया फोन और...राणा ने बताया जोश का राज, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025nitish rana on how phone calls from rahul dravid and wife before match do magic

RR vs CSK: मैच से पहले खेलने पर था सस्पेंस, फिर द्रविड़ का आया फोन और...राणा ने बताया जोश का राज

आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को पहली बार जीत का स्वाद चखाने में बैटर नीतीश राणा का अहम योगदान रहा। मैच से एक दिन पहले वह बीमार थे और प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिए थे। तभी उनके पास कोच राहुल द्रविड़ का फोन आया और उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि राणा का जोश हाई हो गया।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
RR vs CSK: मैच से पहले खेलने पर था सस्पेंस, फिर द्रविड़ का आया फोन और...राणा ने बताया जोश का राज

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सीजन में रविवार को आखिरकार जीत का पहला स्वाद चखा। टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से शिकस्त दी। शुरुआती दो मैचों में हारने वाली राजस्थान रॉयल्स की जीत के हीरो रहे नीतीश राणा, जिन्होंने महज 36 गेंदों में 81 रनों की तूफानी पारी खेली। खास बात ये है कि राणा के इस मैच में खेलने को लेकर ही सस्पेंस था। वह बीमार थे और इस वजह से मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन तभी टीम के कोच राहुल द्रविड़ का राणा को फोन आता है और निराश राणा में एक नया जोश भर जाता है। उसके बाद जो हुआ वो तो सबने देखा। कमाल, धमाल, बवाल...राणा न सिर्फ खेले बल्कि मैच में छा गए।

नीतीश राणा से राहुल द्रविड़ ने आखिर फोन कॉल पर क्या कहा, इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह उनकी पत्नी ने उनमें जोश भरा और हिम्मत दी। राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सोमवार को राणा के बयान का वीडियो जारी किया।

वीडियो में राणा कहते नजर आ रहे हैं, ‘कल मेरे को राहुल सर का फोन आया था क्योंकि कल मेरी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी, मैं प्रैक्टिस में नहीं आया था। राहुल सर ने मुझे बोला कि 3 नंबर पर बैटिंग करनी है। मैं चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहता हूं। मुझे इनमें हमेशा मजा आता है। मेरे पर अगर कोई कॉन्फिडेंस दिखाए तो उस कॉन्फिडेंस को लेकर चलना और जिम्मेदारी लेना मुझे बहुत पसंद है। मुझे जब 3 नंबर के लिए बोला गया तो मैंने खुद से बात की, अपने आप को समझाया कि क्या चीजें हैं, कौन से शॉट हैं जो मैं अपने लिए और टीम के लिए कर सकता हूं...।’

राणा आम तौर पर राजस्थान रॉयल्स के लिए चौथे नंबर पर बैटिंग करते हैं लेकिन चेन्नई के खिलाफ मैच में कोच द्रविड़ ने उनसे तीसरे नंबर पर बैटिंग कराने का दांव खेला। ये दांव काम आया। नीतीश राणा की 36 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। राणा ने अपनी पारी में 10 चौके और 5 छक्के बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई और उसे 6 रन से हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद जब नीतीश राणा से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'यह फैसला कोचों का था । मैं किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी के लिये तैयार हूं । यह रणनीतिगत फैसला था क्योंकि चौथे नंबर पर मैं अति आक्रामक होने की कोशिश कर रहा था और तीसरे नंबर पर रियान भी यही कर रहा था।'

राजस्थान रॉयल्स ने सोमवार को जो वीडियो शेयर किया है उसमें राणा ये भी बताते हैं कि किस तरह उनकी पत्नी ने उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा, 'मेरी तबीयत बहुत खराब थी। मैं यही सोच रहा था कि इतने इम्पॉर्टेंट मैच को मिस नहीं करना चाहिए। लेकिन वाइफ से बात हुई तो उन्होंने कहा कि टेंशन मत ले, कुछ नहीं है। तबीयत खराब है, ये तो चलता रहता है...'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।